अध्भुत रोमांस से भरपूर श्री नरोत्तम जी फिल्म्स “सुर्खी बिंदी” की घोषणा की
एन टी 2 न्यूज़
विनय कुमार
चड़ीगढ़
एक के बाद एक सफल फिल्में जैसे क़िस्मत और छडा देने वाले डायरेक्टर जगदीप सिद्धू “सुर्खी बिंदी” के साथ अपनी हिट फिल्मों की हैट ट्रिक पूरी करेंगे। इस फिल्म में सरगुन मेहता और गुरनाम भुल्लर मुख्य किरदार निभाएंगे। सुर्खी बिंदी एक अध्भुत रोमांस है जिसमें जबरदस्त परफॉरमेंस और बाकमाल संगीत की भरमार है । इस फिल्म के बारे में बात करते हुए, ज़ी स्टूडियो के सी ई ओ शरीक पटेल ने कहा, "हम अपनी क्षेत्रीय फिल्मों की तरफ ध्यान दे रहें हैं खासकर पंजाबी फिल्मों की और। हमारी पिछली फिल्म “काला शाह काला” की सफलता के बाद हम बहुत ख़ुशी के साथ अपनी अद्भुत रोमांटिक फिल्म “सुर्खी बिंदी” लेकर आ रहें हैं जिस में बहुत ही जबरदस्त अदाकार हैं । इस मौके पर सरगुन मेहता ने कहा, "यह फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी है जिसके बहुत बड़े सपने हैं और वो उनको पूरा करना करना चाहती है। मैं इस किरदार के साथ पूरी तरह से जुड़ सकी। सिनेमा में आ रहे बदलाव से मैं बहुत खुश हूँ कि इस तरह के कॉन्सेप्ट पॉलीवूड में भी आ रहे हैं। मैं उम्मीद करती हूँ कि दर्शक इस कॉन्सेप्ट को पसंद करेंगे और अपना प्यार देंगे। मैं ज़ी स्टूडियो और इस प्रोडूसर-डायरेक्टर जोड़ी के साथ हमारी पिछली हिट फिल्म के बाद दुबारा जुड़ने के लिए बहुत ही उत्शाहित हूँ ।" फिल्म के मुख्य अदाकार गुरनाम भुल्लर ने कहा, "मैं नारी शक्ति में बहुत विश्वास रखता हूँ और मैं खुद को बहुत ही खुशकिस्मत समझता हूँ कि मुझे इस तरह की फिल्में करने का मौका मिल रहा है। अपनी दूसरी ही फिल्म में जगदीप सिद्धू के साथ काम करना एक सपने के पूरे होने जैसा है। मैं सिर्फ उम्मीद करता हूँ कि दर्शक मेरे पहले कामों की तरह ही इसको भी पूरा सहयोग देंगे ।" फिल्म के डायरेक्टर जगदीप सिद्धू ने कहा, "हमारे पास बहुत सारी प्रेम कहानी हैं यहां लड़का लड़की को मिलता है। पर यह एक प्रेम कहानी है यहां एक पत्नी अपने पति को मिलती है । यहां हमारी बाकी कहानियां खत्म होती हैं वहां से यह कहानी शुरू होती है । यही वजह है कि मैं इस कहानी के लिए बहुत ही उत्शाहित हूँ । और यह पहली बार है कि मैंने किसी और की लिखी स्क्रिप्ट पर काम किया है। इस में कुछ नया है, कुछ अलग है मेरे लिए और दर्शकों के लिए भी । इस लिए मुझे इसकी बहुत ही ख़ुशी है । “फिल्म के प्रोडूसरों ने कहा, "आज कल मनोरंजन सब से बड़ा व्यापार बन गया है । पर फिर भी यह कंटेंट है जो दर्शकों को थिएटर तक लेकर आता है। हमें पूरा विश्वास है कि सुर्खी बिंदी, रोमांस, मस्ती, कॉमेडी और जज़्बातों का मिश्रण है जो सिर्फ लोगों को प्रेरित ही नहीं करेगी बल्कि उनका पूरा मनोरंजन भी करेगी ।" “सुर्खी बिंदी” 30 अगस्त 2019 को रिलीज़ होगी ।
No comments:
Post a Comment