Thursday, 1 August 2019

NT24 News : आई एएस टॉपर्स ने एमसीएम छात्राओं के साथ साँझा किये सफलता के मंत्र...........

आईएएस टॉपर्स ने एमसीएम छात्राओं के साथ साँझा किये सफलता के मंत्र

एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़

मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर वीमेन की पर्सनैलिटी डवलपमेंट कमेटी ने राज मल्होत्रा ​​आईएएस अकादमी, चंडीगढ़ के साथ मिलकर आईआईए  परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए एक बातचीत सत्र आयोजित किया। इस बातचीत सत्र में श्री हिमांशु नागपाल, (एआईआर 26), आईएएस -2018 और सुश्री रंजीता शर्मा, (एआईआर 130) आईएएस -2018 ने छात्राओं के साथ अपने अनुभवों को साँझा किया । श्री नागपाल के अनुसार सही प्रेरणा, सही दिशा और कड़ी मेहनत ही सिविल सेवाओं में सफलता के मंत्र हैं । श्री नागपाल ने अपने पहले ही प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की है।  उन्होंने छात्राओं के समक्ष अपने अनुभव के साथ साथ  इस परीक्षा की तैयारी सम्बन्धी जानकारी भी साँझा की ।  सुश्री रंजीता शर्मा ने छात्राओं को सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी व्यवस्थित तरीके से करने पर जोर दिया जिसमें की इस परीक्षा हेतु कोर्स का सिलेबस, बुक लिस्ट, शार्ट नोट्स बनाना, पूर्व परीक्षाओं के प्रश्न पत्र, मॉक टेस्ट के माध्यम से अपनी प्रगति का निरंतर मूल्यांकन करना शामिल था। उन्होंने छात्राओं को  गलतियों से सीखने एवं अपनी क्षमताओं में आत्मविश्वास रखने के लिए भी प्रोत्साहित किया । इस इंटरैक्टिव सत्र में छात्राओं ने बड़े उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं आये हुए अतिथियों से अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया । कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ.निशा भार्गव ने कहा कि एमसीएम में छात्राओं को विविध क्षेत्रों का अनुभव प्रदान किया जाता है जिससे की उन्हें अपने लिए उपलब्ध विविध करियर ऑप्शंस की जानकारी रहे एवं भविष्य में निर्णय लेने में आसानी हो । डॉ भार्गव ने कहा कि इस बात चीत सत्र का उद्देश्य सिविल सेवा परीक्षा उम्मीदवारों को इन परीक्षाओं में सफलता प्राप्ति हेतु अंतर्दृष्टि प्रदान करना है ।

No comments: