Thursday 29 August 2019

NT24 News : प्लमटिन ने भारत की समृद्ध कारीगरी की विरासत को शोकेस किया.........

प्लमटिन ने भारत की समृद्ध कारीगरी की विरासत को शोकेस किया
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
हेरिटेज वेडिंग ज्वेलरी और लुभावनी वैडिंग पोशाकों के शौकीनों के खुश होने की बारी है। भारत के प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित ज्वेलरी हाउस आम्रपाली जयपुर के खजाने से निकली हेरिटेज वैडिंग ज्वेलरी और चंडीगढ़ की जानी-मानी फैशन डिजायनर समरजीत कौर गुरम के शानदार ब्राइडल कलेक्शन का एक विशेष शोकेस यहां प्लमटिन, सेक्टर 7 में शुरू हो गया है। दो-दिवसीय प्रदर्शन 30 अगस्त तक जारी रहेगा । उल्लेखनीय है कि आम्रपाली जयपुर के कलेक्शन को यहां प्लमटिन लेकर आयी है, जो कि चंडीगढ़ का एक जाना-माना लक्जरी बुटीक है, जिसकी स्थापना फैशन डिजायनर समरजीत कौर गुरम द्वारा की गयी है। लेबल ने विवाह की खरीदारी के मकसद से आधुनिक आभूषण कलेक्शन का प्रदर्शन करने के लिए आम्रपाली जयपुर के साथ गठजोड़ किया। आम्रपाली जयपुर की सीईओ एवं क्रिएटिव डायरेक्टर तरंग अरोड़ा स्वयं इस प्रदर्शनी में भागीदारी कर रही हैं और उत्सुक दर्शकों को अपने संग्रह की बारीकियां खुद बता रही हैं। इतना ही नहीं, आम्रपाली जयपुर के संस्थापक - राजीव अरोड़ा और राजेश अजमेरा भी उपस्थित हैं। प्रदर्शनी के पहले दिन चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर भी पधारीं। उन्होंने सभी संग्रहों को देखा, खास तौर पर ज्वेलरी डिसप्ले में अधिक समय बिताया। खेर ने ज्वेलरी के एक्सक्लूसिव डिजायनों और ब्राइडल ड्रेसेज की तारीफ की । यहां यह बताना महत्वपूर्ण है कि तरंग ने लंदन से जैमोलॉजी का प्रशिक्षण लिया है और वे अपने ब्रांड के हर पहलू को खुद ही देखती हैं, फिर बात स्टोन्स की खरीदारी की हो या संग्रह की डिजाइनिंग की। इस ब्रांड के स्टोर भारत के अलावा पाकिस्तान और लंदन में भी हैं । तरंग अरोड़ा ने कहा, 'आम्रपाली जयपुर के जो कलेक्शन प्रदर्शित किये गये हैं, उनमें ऐसे शानदार पीस शामिल हैं जो भारतीय शैली और सौंदर्यशास्त्र के अनुरूप हैं। सोना, हीरा, पन्ना, नीलम और नवरत्न के मेल से तैयार किये गये प्रत्येक पीस को दुर्लभ शिल्प कौशल के माध्यम से क्लासिकल परंपरा से तैयार किया गया है। इन्हें कुशल कारीगरों द्वारा बड़े प्रेम और सम्मान के साथ बनाया गया है । '  दूसरी ओर, प्लमटिन की ओर से अपने विंटर ब्राइडल कलेक्शन 2019 का प्रदर्शन किया जा रहा है। पेस्टल रंगों से सजा यह कलेक्शन टेपेस्ट्री कढ़ाई की लोक कला का उत्सव मनाता प्रतीत होता है। सिल्क, के्रप्स और शिफॉन जैसे समृद्ध वस्त्र ग्राहकों को शानदार अनुभव प्रदान करेंगे । समरजीत कौर गुरम, संस्थापक, प्लमटिन ने कहा,  'मैंने अपने कलेक्शन में जरदोजी, फुलकारी, मुकाइश, नकाशी, कसाब, कलमा आदि भारतीय कढ़ाई शैलियों का प्रयोग किया है। आधुनिक मशीनों के आने के बाद हाथ से कढ़ाई करने का चलन लुप्त सा होता जा रहा है। अपनी पोशाकों के जरिये हम असली और पारंपरिक क्राफ्ट को जीवित रखने का प्रयास कर रहे हैं। यह शोकेस हमारी सदाबहार कारीगरी कला को पुनर्जीवित करने की एक कोशिश है । ' आम्रपाली और प्लमटिन दोनों ही के कलेक्शंस की मॉडलिंग अभिनेत्री पूजा बत्रा और सुपर मॉडल नयनिका चटर्जी द्वारा की गयी है। यह प्रदर्शनी उन लोगों के लिए खास है जो भारतीय कारीगरी और विरासत की परंपरा को पसंद करते हैं। समरजीत ने पशमीना पर जरदोजी की अपनी कॉपीराइट वाली खासियत को खास तौर पर प्रस्तुत किया है। आभषणों और ब्राइडल वियर का यह अनूठा मेल शादियों के आगामी सीजन को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है ।

No comments: