Thursday 29 August 2019

NT24 News : मुहार बदलतीं दो हस्तियां जतिंदर जय मिन्हास और रुपिंदरप्रीत मिन्हास...........

पंजाबी सिनेमा की मुहार बदलतीं दो हस्तियां जतिंदर जय मिन्हास और रुपिंदरप्रीत मिन्हास
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
पंजाबी सिनेमा अपने सुनहरी दौर से गुज़र रहा है, यहां हर शुक्रवार कितनी ही फिल्में रिलीज़ हो रही है। फ़िल्मकार अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर  वही कहानियां आगे लेकर आ सकें जो ना सिर्फ अलग हों बल्कि मनोरंजन भरपूर भी हों। अब मिन्हास फिल्म्स से जतिंदर जय मिन्हास और रुपिंदरप्रीत मिन्हास पंजाबी सिनेमा किमुहार बदलने के लिए बिलकुल तैयार हैं। इनकी पहली फिल्म 'साक' 6 सितम्बर 2019 को रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म की रिलीज़ से पहले ही यह दो और फिल्मों के साथ तैयार हैं जो हैं 'सराभा-क्राई फॉर फ्रीडम' और 'बेयरफुट वारियर्स'। यह तीनों फिल्में बिलकुल ही अलग अलग जॉनर की हैं, यहां साक एक रोमांटिक लव  स्टोरी है वहीं सराभा-क्राई फॉर फ्रीडम करतार सिंह सराभा की जीवनी पर आधारित होगी। और बेयरफुट वारियर्स एक हॉलीवुड फिल्म होगी। अगर मिन्हास फिल्म्स की बात करें तो दोनों जतिंदर जय मिन्हास और रुपिंदरप्रीत मिन्हास कनाडा से हैं। यहां जतिंदर जय मिन्हास एक बहुत ही प्रसिद्ध समाज सेवी है, इनके समाज सेवा के कामों में शामिल हैं आदमपुर में आखों का हस्पताल, संत बाबा बाग सिंह यूनिवर्सिटी यहां यह अंतर्राष्ट्रीय एडवाइजर के रूप में सेवा निभा रहे हैं और जालंधर के मीठापुर में गुरु नानक मिशन हस्पताल। दूसरी तरफ रुपिंदरप्रीत मिन्हास की शुरू से ही संगीत, फिल्मों, खेलों और सभ्याचारिक गतिविधियों में ख़ास रूचि रही है। 2015 में, इन्होनें कनाडा में अपनी कंपनी मिन्हास फिल्म्स और प्रोडक्शन शुरू की। इन्होनें कई बड़े प्रोग्रामों को स्पांसर भी किया है। 2015 में ही यह टोरोंटो में हुए बब्बू मान के सुपरहिट शो के मुख्य स्पांसर भी रहे। 2016 में इन्होनें टोरोंटो कैलाश खेर के शो का आयोयन किया। रुपिंदर मिन्हास एक बहुत ही प्रसिद्ध बर्रिस्टर और वकील हैं और कनाडा में मिन्हास लॉयर्स एल एल पी चला  रहे हैं अपने इस फ़िल्मी शुरुआत के बारे में बात करते हुए, जतिंदर जय मिन्हास और रुपिंदरप्रीत मिन्हास ने कहा, "हमारी कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं है, इस लिए यह बिलकुल ही अलग दुनिया में शामिल होना बिलकुल  भी आसान नहीं था। हम वो कहानियां दर्शकों तक लेकर आना चाहते हैं जो ना सिर्फ मनोरंजक हो बल्कि समाज के लिए कोई सन्देश भी दें। हम अपने आप को बहुत खुशकिस्मत समझते हैं कि हमें इस तरह के कॉन्सेप्ट पर काम करने का मौका मिला। हम उम्मीद करते हैं कि हम इसी तरह दर्शकों का मनोरंजन करते रहें।" इनकी आने वाली फिल्म साक में मैंडी तखर,सिंह  जोबनप्रीत सिंह, मुकुल देव, सोनप्रीत जवंदा, और दिलावर सिद्धू ख़ास किरदार निभाएंगे। फिल्म की कहानी लिखी है कमलजीत सिंह ने  जिन्होनें इसे डायरेक्ट भी किया है। साक 6 सितम्बर 2019 को रिलीज़ होगी     


No comments: