Saturday 24 August 2019

NT24 News : “गेड़ा गिद्दे विच” दर्शकों को नाचने पर करदेगा मजबूर.........

मैंडी तखर और जोबनप्रीत सिंह के गीत “गेड़ा गिद्दे विच दर्शकों को नाचने पर करदेगा मजबूर
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
मिन्हास फिल्म्स, मिन्हास लॉयर्स और वाइट हिल स्टूडियोज ने अपनी आने वाली फिल्म साक का दूसरा गीत गेड़ा गिद्दे विच रिलीज़ किया। यह फिल्म 6 सितम्बर 2019 को रिलीज़ होगी। प्रसिद्ध पंजाबी गायका मन्नत नूर ने इस गीत को अपनी आवाज़ दी है। इस गीत के बोल लिखे हैं करतार कमल ने। इस गीत को संगीतबंद किया है ओंकार मिन्हास ने। यह एक सम्पूर्ण बीट नंबर है जो दर्शकों को नाचने के लिए मजबूर करेगा। भले यह एक त्यौहार और जश्न वाला गीत है, जिसमें जोबनप्रीत ने पहली बार अपने प्यार को देखने की ख़ुशी को ब्यान किया है। मैंडी तखर के डांस और हाव भाव हमेशा की तरह ही लाजवाब हैं और इसको बहुत ही ख़ूबसूरती के साथ शूट किया गया है। इस गीत के बारे में मन्नत नूर ने कहा, "बीट और त्योहारों वाले गीत हमेशा से ही मेरा पसंदीदा जॉनर रहा है। पर फिर भी यह पहली बार नहीं है कि मैंने मैंडी तखर के गीत को अपनी आवाज़ दी है। पहले भी हमने जिस भी गीत में एक साथ काम किया है उन्होनें हर गीय के अल्फ़ाज़ों के साथ इंसाफ किया है और मैं उम्मीद करती हूँ कि दर्शक इस गीत को भी बहुत प्यार देंगे।" फिल्म के प्रोडूसर जतिंदर जय मिन्हास और रुपिंदरप्रीत मिन्हास ने कहा, "जैसे कि फिल्म की रिलीज़ में कुछ ही दिन बाकी हैं और हम इसको लेकर बहुत ही उत्शाहित हैं पर साथ ही बैचैन भी हैं। हम दर्शकों के इस फिल्म के ट्रेलर, टीज़र और गीत वे सजना को इतना प्यार देने के लिए बहुत ही शुक्रगुज़ार हैं। आखिर में हम उम्मीद करते हैं कि दर्शक ट्रेलर और टीज़र की तरह ही इस गीत गेड़ा गिद्दे विच को भी प्यारा देंगे और साक को पूरा सहयोग देंगे।" फिल्म में मैंडी तखर और जोबनप्रीत सिंह के अलावा मुकुल देव, महावीर भुल्लर, सोनप्रीत जवंदा, गुरदीप बरार और दिलावर सिद्धू  किरदारों में नज़र आएंगे। ओंकार मिन्हास और कैस्ट्रॉक्स साक के म्यूजिक डायरेक्टर हैं। कमलजीत सिंह ने इस फिल्म का निर्देशन ही किया है और उन्होनें ही साक की कहानी लिखी है। गुरमीत सिंह ने फिल्म में बैकग्राउंड म्यूजिक दिया है। वीत बलजीत और करतार कमल ने गीतों के बोल लिखे हैं। मिन्हास प्राइवेट लिमिटेड से जतिंदर जय मिन्हास और रुपिंदरप्रीत मिन्हास ने इस पूरे प्रोजेक्ट को प्रोडूस किया है  फिल्म का विश्व वितरण वाइट हिल स्टूडियोज ने किया है। साक 6 सितम्बर 2019 को रिलीज़ होगी

No comments: