Saturday 24 August 2019

NT24 News : नौकरी प्रदान करने की भूमिका में आएं दलित उद्योगपति : चन्नी

नौकरी प्रदान करने की भूमिका में आएं दलित उद्योगपति : चन्नी

एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
जीरकपुर
पंजाब के तकनीकी शिक्षा,औद्योगिक प्रशिक्षण, रोजगार सृजन, पर्यटन विकास मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने दलित उद्योगपतियों से आहवान किया है कि वह समाज को नई दिशा प्रदान करते हुए आरक्षण के माध्यम से नौकरी हासिल करने के पीछे भागने की बजाए नौकरी प्रदान करने वाली भूमिका निभाएं चन्नी बृहस्पतिवार को ‘दलित इंडियन चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री’ (डिक्की) के पंजाब चैप्टर के उदघाटन अवसर पर देश के 26 राज्यों से आए हुए दलित उद्योगपतियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दलित उद्योगपति अगर एकजुट होकर काम करें तो समूचे समाज को नई दिशा प्रदान कर सकते हैं। चन्नी ने डिक्की के गठन के लिए दलित उद्योगपतियों को बधाई देते हुए कहा है कि दलितों का संगठन बनाना अपने-आप में चुनौती है। क्योंकि आज के बदलते परिवेश में कोई भी व्यक्ति खुद को दलित कहलाना पसंद नहीं करता है उन्होंने डिक्की के पंजाब प्रतिनिधियों से पंजाब में नए उद्योगों की स्थापना का आहवान करते हुए कि पंजाब सरकार दलितों के विकास के लिए वचनबद्ध है। डिक्की के प्रतिनिधि अगर पंजाब में उद्योग स्थापित करेंगे तो सरकार द्वारा उन्हें हर संभव मदद की जाएगी इस अवसर पर पंजाब के नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश कुमार ने देशभर से आए हुए दलित उद्यमियों का स्वागत करते हुए कहा कि अब तक धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक लीडरशिप तो है लेकिन बिजनेस लीडरशिप को फ्रंट पर लेकर आना समय की मांग है। चैंबर इस दिशा में तेजी से प्रयास करेग समरोह की अध्यक्षता करते हुए पंजाब वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के चेयरमैन राजकुमार वेरका ने कहा कि दलित उद्योगपतियों को एक मंच पर लाने के लिए डिक्की का गठन बेहद प्रशंसनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि डिक्की का प्रचार प्रसार करके इसका विस्तार करना बेहद जरूरी है। पंजाब सरकार की तरफ से इस मामले में हर संभव सहयोग दिया जाएगा। ‘दलित इंडियन चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री’ (डिक्की) के संस्थापक अध्यक्ष पदमश्री मिलिंद कांबले ने कहा कि अन्य राज्यों के मुकाबले पंजाब में दलितों की जनसंख्या अधिक है। जिन्हें पॉलिसी और इक्वीटी की स्पोर्ट चाहिए। इस अवसर पर डिक्की उत्तरी भारत के अध्यक्ष संजीव डांगी, पंजाब के प्रभारी बिजेंद्र सिंह कबीरा समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे

No comments: