Saturday 24 August 2019

NT24 News : मिस एवं मिसेज नॉर्थ इंडिया क्वीन 2019 के लिए आयोजित ऑडिशन......

ग्लैम ज़ोन यूनिसेक्स सैलून में मिस एवं मिसेज नॉर्थ इंडिया क्वीन 2019 के लिए आयोजित ऑडिशन
एन टी 4 न्यूज़
विनय कुमार
मोहाली
वीएलसीसी प्रमाणित ब्यूटीशियन व मेक-अप आर्टिस्ट श्रीमती परवीन, जो ग्लैम ज़ोन यूनिसेक्स सैलून, फेज 11, मोहाली की संचालक हैं, ने उत्तर भारत की सबसे बड़ी फैशन प्रतियोगिता का आयोजन किया है, जिसका नाम मिस एवं मिसेज नॉर्थ इंडिया क्वीन 2019 है। जूरी सदस्यों द्वारा ग्रूमिंग सेशन के बाद ऑडिशंस सैलून में आयोजित किये गये। यह आयोजन, उत्तर भारत के सबसे बड़े समारोहों में से एक है, जो 1 सितंबर 2019 को मोहाली के सेक्टर 69 स्थित शेमरॉकस्कूल के ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। श्री यतिन गुप्ता, मालिक, स्टेप 2 स्टेप डांस स्टूडियो ने कहा, हम सुपर डांसर 2019 में अपने डांसिंग स्किल्स, कैची मूव्स और यादगार कोरियोग्राफी दिखाने के लिए सभी काबिल लड़कियों और विभिन्न आयु वर्ग के लडक़ों को एक मंच प्रदान करने जा रहे हैं। श्री सुदर्शन, सह-संचालक, ग्लैम ज़ोन ने कहा, सभी फाइनलिस्ट टॉप फैशन विशेषज्ञों द्वारा करवाये जा रहे तीन दिवसीय ग्रूमिंग सेशन से गुजरेंगे। प्रतियोगिता की जूरी, सुश्री सुमन आहूजा, मिसेज नॉर्थ इंडिया रॉयल 2018 और सुश्री सोनिया, श्रीमती वैसाखी स्टाइलिश क्वीन 2018 तथा फेस ऑफ इंडिया 2018, ने कहा, ‘हर लडक़ी या महिला इस प्रतियोगिता में आत्मविश्वास, प्रतिभा और कौशल को प्रदर्शित करके अपने सपनों को पूरा करने हेतु अपने जुनून को जी सकती ह।’ श्रीमती प्रीति पंछी, मॉडल, एक्टर, लेखक, सामाजिक कार्यकर्ता और श्रीमती अदिति जैन, सामाजिक कार्यकर्ता व डीएम एनजीओ की निदेशक, ने कहा कि जिस तरह से सभी प्रतिभागी मेहनत कर रहे हैं और प्रयास कर रहे हैं, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि  यह प्रतियोगिता निश्चित रूप से एक शानदार सफलता साबित होगी। सुश्री रितु गर्ग, ईवेंट ऑर्गनाइजर और श्रीमती शालू गुप्ता, मिसेज ट्राइसिटी एवं मिसेज चंडीगढ़, एंटी करप्शन फ़ाउंडेशन ऑफ इंडिया की ब्रांड अंबेसडर इस प्रतियोगिता की जूरी मैम्बर हैं। सुपर डांसर्स 2019 नामक एक अन्य कार्यक्रम भी स्टेप 2 स्टेप डांस स्टूडियो, फेज 10, मोहाली द्वारा आयोजित किया जायेगा। मेकअप, हेयर स्टाइल, फिटनेस, व्यक्तित्व विकास, वॉयस मॉड्यूलेशन, रैंप वॉक, कोरियोग्राफी और बॉडी लैंग्वेज ट्रेनिंग इस सत्र का हिस्सा रहेंगे। कार्यक्रम के बीच में कई नृत्य प्रदर्शनो के बीच शो का उद्घाटन, परिचय दौर और पश्चिमी काले जादू के शो सहित तीन राउंड होंगे। सभी प्रतिभागियों को सबटाइटल और क्राउन व ट्रॉफी और प्रत्येक श्रेणी में तीन विजेताओं को विजेता, प्रथम रनर अप और द्वितीय रनर अप के खिताबों से सम्मानित किया जाएगा

No comments: