विनय कुमार
चण्डीगढ़
भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रदेशों की सदस्यता अभियान समीक्षा बैठक राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जे
पी नड्डा की अध्यक्ष्ता में केन्द्रीय कार्यालय दिल्ली में हुई जिसमें चण्डीगढ़ प्रदेश से
संगठन महामंत्री दिनेश कुमार, प्रदेश
उपाध्यक्ष व सदस्यता प्रमुख रामवीर भट्टी ने भाग लिया । बैठक की जानकारी प्रदान करते हुए प्रदेश महामंत्री प्रेम कौशिक ने बताया कि
इस बैठक में चण्डीगढ़ प्रदेश द्वारा चलाये गये सदस्यता अभियान की
विस्तृत रिपोर्ट रामवीर भट्टी ने पेश की और अवगत करवाया कि इस
सदस्यता अभियान के
दौरान चण्डीगढ़ प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाकर लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलवाई। प्रदेश में इस
अभियान में पार्टी द्वारा 77 प्रतिशत
मिस कॉल द्वारा व फार्म भरकर लक्ष्य हासिल कर लिया है
और अभी 10 हजार के करीब फार्म की एंट्री की जा रही है और आने वाले दिनों में चण्डीगढ़ प्रदेश द्वारा शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त कर
लिया जायेगा। चण्डीगढ़ प्रदेश की
रिपोर्ट सुनने के
उपरांत केन्द्रीय नेतृत्व और उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने
जमकर प्रशंसा की और इसके लिए उन्हें बधाई भी प्रदान की। रामवीर भट्टी ने
आश्वासन दिया की तय समय के रहते लक्ष्य हासिल कर लिया जायेगा। इस बैठक के उपरांत चण्डीगढ़ के पार्षद गुरप्रीत सिंह ढिल्लों ने
जे पी नड्डा से मुलाकात की और चण्डीगढ़ की समस्याओं से
अवगत करवाया। जिस पर नड्डा जी ने आश्वासन दिया कि वह
सभी समस्याओं को गौर करेंगे और जल्द ही
समाधान भी करवाया जायेगा ।
No comments:
Post a Comment