Friday 30 August 2019

NT24 News : भाजपा मेडिकल प्रकोष्ठ का प्रतिनिधिमंडल प्रशासक के सलाहकार से मिला...........

भाजपा मेडिकल प्रकोष्ठ का प्रतिनिधिमंडल प्रशासक के सलाहकार से मिला

एन टी 24 न्यूज़ 
विनय कुमार
चंडीगढ़ 
भारतीय जनता पार्टी चण्डीगढ़ मेडिकल प्रकोष्ठ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रकोष्ठ के संयोजक प्रिंस भंडुला की अध्यक्षता में प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा से मिला । प्रतिनिधिमंडल में रविंदर रावत, अमित कुमार, महावीर सिंह रावत आदि उपस्थिति थे। प्रिंस भंडुला ने NHM कर्मचारियों की सैलरी DC रेट पर करने की मांग की उन्होंने सलाहकार मनोज परिदा को बताया की NHM कर्मचारी 620 हैं जो पीछे इस मुद्दे को लेकर हड़ताल पर  थे और उन्होंने NHM यूनियन नेताओं को आश्वासन दिया था की वह इस मुद्दे को मनोज परिदा जी के आगे उठाएंगे जो उन्होंने आज उनसे मिलकर अपनी बात की। प्रिंस भंडुला ने कुछ और भी मांगे सलाहकार मनोज परिदा के सामने रखीं जिसमें मांग की है कि सिविल हॉस्पिटल सेक्टर-22 को 250 बेड का हॉस्पिटल बनाया जाए, आयुष्मान भारत योजना का लाभ सभी चंडीगढ़ निवासियों को दिया जाए, सिविल हॉस्पिटल सेक्टर 22 में पंचकर्मा सेंटर शुरू किया जाए, सिविल हॉस्पिटल सेक्टर 22 की रजिस्ट्रेशन कम्प्युटेरिसेड की जाए, मनीमाजरा सिविल हॉस्पिटल में PPP मोड पर MRI और CT स्कैन शुरू करवाया जाए, मनीमाजरा सिविल हॉस्पिटल में आँखों के ऑपरेशन की सुविधा शुरू की जाए, रोगी कल्याण समिति का संचालन केंद्र सरकार द्वारा बनाई गयी नीतियों द्वारा चलाया जाए, प्रधानमंत्री द्वारा गरीब लोगों के लिए शुरू किये गए प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र चंडीगढ़ की हर हॉस्पिटल और डिस्पेंसरी में खुलवाए जाएँ। सलाहकार मनोज परिदा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है की बताई गयी सभी समस्याओं का हल जल्दी ही करेंगे   

No comments: