एमसीएम में कार्यशाला एवं प्रदर्शनी
एन
टी 24 न्यूज़
विनय
कुमार
चंडीगढ़
स्वच्छ भारत अभियान के अपने संकल्प को आगे
बढ़ाते हुए एवं गणेश चतुर्थी के अवसर पर
पर्यावरण के अनुकूल श्री गणेश की मूर्तियों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने
के उद्देश्य से मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर
वीमेन के फाइन आर्ट्स विभाग ने क्ले
मॉडलिंग वर्कशॉप एवं एक्जीबिशन का आयोजन किया। से नो टू पीओपी गणेशा
थीम पर आधारित इस कार्यशाला का संचालन फाइन आर्ट्स
विभाग की अध्यक्ष डॉ पूजा शर्मा
ने किया और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली चीजों के विकल्प के बारे में
प्रतिभागियों को अवगत कराकर पर्यावरण संरक्षण के
संदेश को सुदृढ़ करने की कोशिश की
। छात्राओं के इस कार्यशाला में उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं इसके बाद एक प्रदर्शनी
का आयोजन कर अपनी रचनात्मकता को सभी के सामने
प्रदर्शित किया। कॉलेज की
प्रिंसिपल डॉ.निशा भार्गव ने अपनी संस्थागत जिम्मेदारी के बारे में
प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि कॉलेज
स्वच्छ और हरित भारत के उद्देश्य को बढ़ावा
देने के लिए समर्पित है और इस प्रकार, समय-समय
पर विभिन्न गतिविधियों को संचालित
करता है और अपने हितधारकों को जागरूक करने के लिए आगे भी इस प्रकार
के कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहेंगे ।
No comments:
Post a Comment