Monday, 2 September 2019

NT24 News : चंडीगढ़ मेयर व एरिया काऊंसलर ने सुनी लोगों की रोज़ मर्रा की शिकायतें

चंडीगढ़ मेयर व एरिया काऊंसलर ने सुनी लोगों की रोज़ मर्रा की शिकायतें
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
सैक्टर 36 में चंडीगढ़ के मेयर राजेश कालिया तथा एरिया काऊंसलर सुनीता धवन पहुंची तथा लोगों की बिजली, पानी, सडक़, पार्कों की सफाई व्यवस्था से संबंधित समस्याएं सुनी । जाट सभा चंडीगढ़ तथा अखिल भारतीय शहीद सम्मान संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत डी.जी.पी डॉ. एम.एस मलिक के आमंत्रण पर पहुंचे मेयर व काऊंसलर को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया गया । डॉ. मलिक ने बताया कि चंडीगढ़ के सैक्टर 36 में काफी स्ट्रीट लाईटें खराब पड़ी हैं जिसके कारण स्थानीया निवासियों को रात के समय आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि सडक़ भी कई स्थानों पर उखड़ी पड़ी है। गलियों में आवारा कुत्ते घुमते रहते हैं और सुबह-शाम पार्क में घुमने वाले बुजुर्गों को काट लेते हैं। उन्होंने मेयर के समक्ष पार्क की सफाई व्यवस्था का मुद्दा भी उठाया तथा साथ ही पार्क में एक सार्वजनिक शौचालय बनवाने की मांग की । मेयर राजेश कालिया तथा एरिया काऊंसलर सुनीता धवन ने आश्वासन दिया कि क्षेत्र की सभी समस्याओं का जल्द समाधान कर दिया जाएगा । इस अवसर पर जाट सभा चंडीगढ़ के सचिव बीएस गिल, सदस्य सतीश कुमार के अलावा अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे ।

No comments: