Sunday, 24 November 2019

NT24 News : मोती राम स्कूल के रक्तदान शिविर में 272 यूनिट रक्त एकत्र हुआ....

मोती राम स्कूल के रक्तदान शिविर में 272 यूनिट रक्त एकत्र हुआ
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चण्डीगढ़
मोती राम आर्य सी. से. मॉडल स्कूल, से.-27, चण्डीगढ़ द्वारा स्कूल के संस्थापक स्व. हरदयाल महाजन की 23वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सालाना रक्तदान शिविर पीजीआई ब्लड ट्रांसफ्यूज़न सोसायटी, लायंस क्लब व एचडीएफसी बैंक सेंट्रल के सहयोग से लगाया गया जिसमें 272 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। इस शिविर का शुभारंभ एएसपी,  चण्डीगढ़  नेहा यादव, चण्डीगढ़ एनसीसी गर्ल्स बटालियन के सीओ कर्नल वीके शिरोन व स्कूल की चीफ पैटर्न शकुंतला महाजन ने किया। शिविर में बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स, स्कूल के विद्यार्थियों के अभिभावकों के साथ-साथ स्कूल स्टाफ आदि ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर रचना महाजन, ट्रस्टी एवं प्रबंधक उमा भनोट, सलाहकार सरोज सावंत व प्रिंसिपल डॉ. सीमा बीजी आदि भी मौजूद रहे। इस मौके पर निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा जांच शिविर भी लगाया गया।

No comments: