Monday, 18 November 2019

NT24 News : बेस्टक मॉल, मोहाली में हुआ दिवाली धमाका का आयोजन....

बेस्टक मॉलमोहाली में हुआ दिवाली धमाका का आयोजन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
मोहाली
जैसे ही उत्तर भारत में त्यौहारों का आगमन होता है उसके साथ ही मार्किटों में सेल लगनी शुरू हो जाती हैं। ज़ादा से ज़ादा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दुकानदार अलग अलग तरह के ऑफर उपलब्ब्ध करवाते हैं। इससे नाम तो मशहूर होता ही है और इसके साथ साथ दुकानदारी भी बेहतर हो जाती है।  बेस्टेक माल जो कि मोहाली पंजाब में स्थित है उन्होंने कुछ ऐसा ही किया जब उन्होंने  तट्रीसिटी मे सबसे बड़ी दिवाली धमाका सेल लगाई। यह सेल19 अक्टूबर से 17 नवंबर तक चली।  इस दौरान अगर किसी भी ग्राहक ने 2000 रुपए से ज़ादा की खरीदारी की तो वह फ्रिजवाशिंग मशीनएल इ डी टीवीमाइक्रोवेव ओवन अथवा हीटर जैसे कई रोचक उपहार जीतने का मौका पा सकते हैं। दो खुशनसीब विजेताओं को एक टी वी एस जुपिटर स्कूटर जीतने का मौका भी मिल सकता है। इस शॉपिंग उत्सव का आयोजन करने वालो ने कहा, "त्यौहार के समय पूरी मार्किट में उत्सुकता की लेहेर दौड़ जाती है। ग्राहक भी दूर दूर से आते हैं इन डिस्काउंट ऑफर्स का फायदा उठाने के लिए। हम इससे भी एक कदम आगे गए और अपने ग्राहकों के लिए दिवाली धमाका का आयोजन करवा कर उनको सब सामान एक ही जगह पर उपलब्ध करवाया और वो भी कम दामों पर। ग्राहकों को सामान ढूंढने  के लिए  कहीं और नहीं घूमना पड़ा और इससे बेहतर हमारे लिए और हमारे ग्राहकों के लिए क्या हो सकता था।

No comments: