बाल दिवस पर गरीब बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए रोटरैक्ट
क्लब, चण्डीगढ़ हिमालयन ने भोजन कराया
एन
टी 24 न्यूज़
विनय
कुमार शर्मा
चण्डीगढ़
बाल
दिवस पर छोटे बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए गैर-लाभकारी संस्था, रोटरैक्ट क्लब, चण्डीगढ़ हिमालयन द्वारा अपनी बाल
विकास परियोजना के तहत एक पहल करते हुए दोपहर का भोजन कराया गया। ये भोजन ज़ी5
लोफ़्ट कैफे द्वारा प्रायोजित किया गया था। इस आयोजन के लिए
राजकीय प्राथमिक विद्यालय, जगतपुरा उन बच्चों को
आमंत्रित किया गया था जो ईडब्ल्यूएस परिवारों से सम्बंधित थे। रोटेरियन गौरव घई (अध्यक्ष)
और रोटेरियन दीपक गुप्ता (महासचिव) (रोटरी हिमालयन रेंजिज़), ज़ी5
लोफ़्ट से आराध्य तरैया तथा दलबीर सिंह भी वहाँ उपस्थित थे। रोटरी
हिमालयन रेंजिज़ की ओर से बच्चों को तोहफे भी दिए गए। जहां बच्चों ने अपने पसंदीदा
व्यंजनों का आनंद लिया, वहीं उन्हें बाहर की दुनिया के साथ
खुलने का मौका भी मिला।
No comments:
Post a Comment