Thursday, 14 November 2019

NT24 News : एमसीएम में साइंटिफिक कम्युनिकेशन पर यू एस प्रोफ़ेसर का व्यख्यान.........

एमसीएम में साइंटिफिक कम्युनिकेशन पर यू एस प्रोफ़ेसर का व्यख्यान
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
मेहरचंद महाजन के पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ़ केमिस्ट्री ने री थिंकिंग साइंटिफिक प्रेजेंटेशन : द असर्शन एविडेंस स्ट्रक्चर पर एक व्याख्यान आयोजित किया। यू एस ए के पेंसिलविनिया स्टेट यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग के प्रोफ़ेसर मिशेल एले इस प्रभावशाली वैज्ञानिक सम्प्रेषण पर वक्तव्य देने के लिए आमंत्रित थे। प्रोफ़ेसर एले ने इस बात पर बल दिया कि समाज के कल्याण के लिए वैज्ञानिक संवाद का प्रभावशाली होना अनिवार्य है। अपने प्रेजेंटेशन में वैज्ञानिकों द्वारा की जाने वाली सामन्य भूलों पर चर्चा करते हुए प्रोफ़ेसर एले ने कहा कि अपनी प्रस्तुति में टेक्स्ट की भरमार, छोटा फोंट, आकार एवं फ़ालतू बातों का दोहराव आदि दर्शकों को बोरियत से भर देता है और उनकी समझ को भी बाधित करता है। एसर्शन-एविडेंस मॉडल में प्रासंगिक उद्धरणों को रखना एक जरूरी शर्त है। उन्होंने छात्राओं को संदेशों पर अपने वक्तव्य को आधारित करने और प्रत्यक्ष देखने योग्य साक्षों द्वारा उन्हें पुष्ट करने की सलाह दी। छात्राओं एवं प्राध्यापिकाओं ने इस वक्तव्य से पूरा पूरा लाभ उठाया। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ निशा भार्गव ने इस तरह के वक्तव्यों को छात्राओं की शोध प्रस्तुति को अधिकाधिक प्रभावशाली एवं बोध-गम्य बनाने में सहायक माना। उन्होंने कहा कि इस तरह के व्याख्यानों के माध्यम से कॉलेज नए विचारों एवं दृष्टिकोणों से अपनी छात्राओं को लाभान्वित करता है।

No comments: