रेड़ी
फड़ी यूनियन के सदस्य शशि शंकर तिवारी के साथ चण्डीगढ़ कॉंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप
छाबरा से मिले
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
रेड़ी फड़ी
मज़दूर यूनियन चण्डीगढ़ का एक प्रतिनिधि मंडल शशि शंकर तिवारी प्रदेश महासचिव
चण्डीगढ़ कॉंग्रेस कमेटी एवम रेड़ी फड़ी यूनियन के चेयरमैन के नेतृत्व में चण्डीगढ़
कॉंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप छाबरा से राजीव गाँधी कॉंग्रेस भवन सेक्टर 35
में मिला और भाजपा शाशीत नगर निगम ने रेड़ी फड़ी वालो के साथ हो रही धक्केशाही के
खिलाफ ज्ञापन दिया।जिसमे स्ट्रीट वेंडर एक्ट के तहत सर्वे भी काफी लोगों का हुआ है।
और उनका आईडी नंबर भी मिला हुआ है लेकिन , सर्वे में
धाधली को लेकर उन लोगों का नाम नही आया। जिस कारण आज हज़ारो की तादाद में आज 5 दिन
से लोग बेरोज़गार ॥ होकर रोडो पर घूम रहे है , जिस कारण उनके
परिवार भूखमरी के कगार पर है। यूनियन के सदस्यो ने प्रदीप छाबरा से आग्रह किया की
हम लोग 20 साल से तंदूरी नान छोले एवम रोटी इत्यादि बेच कर अपनी रोजी रोटी कमाकर
अपने बच्चे पालते थे जो आज हमें नगर निगम लगाने नही दे रहा है। जो हम लोगों का
सर्वे भी हुआ है। लेकिन नगर निगम में कही जगह ना देने के कारण हमारा परिवार भूखमरी
के कगार पर है। कृपया हमारी मदद करे। क्यूंकि भाजपा पार्टी का ना कोई मेयर और ना
कोई पार्षद हमारी सुन रहा है। आप ही अपने पार्षदों से बोलकर हमारी समस्या का हल
निकाल सकते है । जो प्रदीप छाबरा ने सारी बाते ध्यान पूर्वक सुना एवम कहाँ की ,
जब तक कॉंग्रेस की सत्ता रही। तब तक चण्डीगढ़ में गरीबो को कोई तंगी
नही आई , आज भाजपा के राज में हरेक वर्ग दुःखी है। में आप
लोगों के इस मुद्दे को लेकर पार्षदों के साथ नगर निगम कमीशनर से मिलकर आग्रह
करेंगे की आप लोगों के साथ न्याय हो और आप लोगों की रोज़ी रोटी चल सके। और कॉंग्रेस
हमेशा गरीबो के साथ थी , है , और हमेशा
रहेगी। प्रतिनिधि मंडल में प्रेम पाल सिंह , नरेश , राम किशोर , टिंकू , महावीर ,
हरी राम , राम लाल , रत्न
लाल , प्रभु महतो , श्याम सिंह ,
नन्हे राम, तेज़ कुमार , राजिंदर
, तेजपाल , राजू , महेंद्र पाल , मुकेश , सुनील ,
संजय कुमार , इंद्र पाल , प्रदीप , चंद्र सेन इत्यादि काफी संख्या में लोग थे।
No comments:
Post a Comment