Tuesday, 10 December 2019

NT24 News : गांधी स्मारक भवन के छात्र-छात्राओं ने किया रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत........

गांधी स्मारक भवन के छात्र-छात्राओं ने किया रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
गांधी स्मारक भवन, सैक्टर 16, चण्डीगढ़ में प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग केन्द्र के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर सिटको के डायरेक्टर राकेश कुमार पोपली, विशिष्ट अतिथि के तौर पर नसीब सिंह मन्हास, डायरेक्टर दूरदर्शन उपस्थित थे। डा. सुभाष गोयल, समाजसेवी ने भी भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता के. के. शारदा अध्यक्ष, गांधी स्मारक निधि ने की। समारोह का आरंभ नीतू शर्मा के स्वागत गीत से हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुकेश अग्रवाल ने गीत प्रस्तुत किये। आर. डी. कैले कुछ दूर हमारे साथ चलोऔर डा. एम. पी. डोगरा ने होठों से छू लो तुमगज़ल, डा. मन्हास ने डोगरी भाषा में गीत गाया। जून सीमा गर्ग ने घूमर डांस किया। जून , दिसंबर 2019 वर्ष के प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग के डिप्लोमे में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आए छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। छात्र छात्राओं की ओर से डा. पूजा, डा. एम. पी. डोगरा और रमेश शर्मा को सम्मानित किया गया। डा. राकेश कुमार पोपली ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा में जो लोग कोर्स कर रहे हैं यह उनके खुद के स्वास्थ्य लाभ के लिए एवं दूसरे लोगों को स्वस्थ्य लाभ प्रदान करने के लिए उत्तम कार्य है। के. के. शारदा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। डा. देवराज त्यागी, सचिव गांधी स्मारक निधि ने सभी लोगों का धन्यवाद किया और निधि की गतिविधियों के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन प्रेरणा पंडित और कमला दिवान ने किया। मनोजकुमार, विनय गर्ग, कुसुम जोगपाल, मधु पुरी, नीतू गर्ग ने भाग लिया।

No comments: