पंजाब का अपना जी ई सी-ज़ी पंजाबी नए पंजाबी
शो के साथ
13 जनवरी 2020, को होगा लांच
एन
टी 24 न्यूज़
विनय
कुमार शर्मा
चंडीगढ़
ज़ी
पंजाबी,
एक पंजाबी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल है जो कि ज़ी एंटरटेनमेंट
इंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) की प्रस्तुति है। यह चैनल लोहड़ी
के मौक़े पर यानि कि 13 जनवरी 2020 से
ऑन एयर हो जाएगा। इसके विलक्षण ब्रांड वायदे “जज़्बा
कर वखोण दा” जिसका मतलब है बड़े
सपने ज़रूर पूरे होते हैं। ज़ी पंजाबी की अद्भुत और मज़बूत कहानियाँ लोगों को उसी
जज़्बे से उनके सपनों को सच करने का भरोसा देंगी। पंजाब और विष्व के प्रसिद्ध और
अद्भुत संगीतकार गुरदास मान जो कि चैनल के साथ पहले से जुड़े हैं ने इस मौके पर कहा,
‘ज़ी पंजाबी ला रहा है पंजाबियों की कहानी, पंजाबियों
के लिए, पहली बार पंजाबी में। मैं बेहद खुश हूँ अपने लोगों
को खुश देख कर और उससे भी ज्यादा ख़ुशी है कि ज़ी इस ख़ुशी का कारण बना है। चैनल के
लांच और इससे आगे भी जुड़े रहने के लिए मैं बहुत उत्साहित हूँ। क्षेत्र के पहले जी
ई सी चैनल के लॉंच पर अमित शाह , क्लस्टर हेड नॉर्थ, वेस्ट और प्रीमियम चैनल्स, ZEEL ने कहा, ‘ज़ी हिन्दुस्तान के लोगों की नब्ज़ पहचान चुका है और इसी में अपना सब कुछ
झोंक कर सफल हुआ है और सिर्फ एक क्षेत्र में नहीं बल्कि पूरे भारत में। अब जब हम
अपने लोगों को पहचान गए हैं और समझ गए हैं कि किस तरह की कहानियां उन्हें पसंद हैं,
हमने अपना सारा धयान अब पंजाब की तरफ किया है जहाँ पर लोग अभी भी
टेलीविज़न के साथ उतने नहीं जुड़े हैं जितना बाकी राज्यों (88%) में। हमारा मानना है कि पंजाब की संस्कृति बहूत मज़बूत है और यहाँ के लोगों
को उनकी ही कहानियाँ दिखानी चाहिए। पंजाब का पूरा हक़ बनता है कि वह भी एक विश्वसनीय
पंजाबी चैनल का आनंद ले सकें। हमे यकीन है कि हमारी मेहनत रंग लाएगी और इसे सफल
बनाने के लिए हमने एक रणनीति भी बनाई है। हमारा भरोसा है कि पंजाब के लोग हमारी
कहानियों को पसंद करेंगे और शो के किरदारों के साथ प्यार हो जाएगा।‘राहुल राव,
ज़ी पंजाबी बिज़नेस हेड भी उत्साह से भरे नज़र आए। उन्होनें कहा,
‘हम सब बहुत उत्सुक हैं इन शोज़ के लिए जो पंजाब की रूह से जुड़े हैं।
पंजाबियों में एक अलग जज़्बा और जुनून होता है जो सबसे हटके है और हम कोशिश यही कर
रहे हैं हमारी कहानियाँ इसी जज़्बे को दर्शाएं। कहानियाँ बहुत मज़बूत हैं, पंजाब की ख़ुशी से लबरेज़, किरदारों से आपको प्यार हो
जाएगा और गुरदास मान, जैज़ी बी, जयदेव
कुमार, सोनू कक्कड़ और सारा गुरपाल जैसे चेहरों से रूबरू होने
का मौका मिलेगा जो पंजाब में पहले से बहुत चर्चित हैं। हर हफ्ते 20 घंटे के शोज़ और फिर हर महीने एक नया टेलीविज़न प्रीमियर के साथ हमें पूरा
विश्वास है कि पंजाब हमें पूरे दिल से अपनाने के लिए तैयार है। ज़ी पंजाबी की सारी
कहानियाँ चाहे फिक्शन या नॉन फिक्शन सभी यहाँ की संस्कृति के प्रभावित है। हीर रांझा पंजाबी सुपरस्टार सारा गुरपाल की
हीर के रूप में महाकाव्य प्रेम गाथा सोम
– शुक्र 8:30 PM. सा रे गा मा पा सुपरहिट म्यूजिक रियलिटी शो के गुरु होंगे गुरदास मान और जैज़ी बी, जयदेव जी और सोनू कक्कड़ शनिवार- रविवार 8:00 PM. विलायती भाभी पंजाबियों और
उनके कनाडाई सपने के बारे में एक कॉमेडी सोम
– शुक्र 9:00 PM. तू पतंग मैं डोर 1980 के दशक में आधारित एक क्रॉस बॉर्डर लव स्टोरी सोम – शुक्र 8:00 PM कमली इश्क दी सेना के प्रति वीर के जुनून और
माही के प्रति उसके अटूट प्रेम के बारे में शो सोम – शुक्र 7:30 PM. खस्मानु
खानी एक पंजाबी शेरनी जो अपने पति को वापस जीत
लेती है सोम – शुक्र 7:00 PM . हसदे दे घर वसदे एक स्किट आधारित कॉमेडी शो जिसमें कभी
सेलिब्रिटी दिखने को मिलेंगे शनिवार-रविवार 7:00 PM. जी आया नू एक हल्के-फुल्के
सुबह के चैट शो में-सास-नू ’की जोड़ी है सोम – शुक्र 9:00
AM. आजो जिने खेडना हैं एक
ग्राउंड कनेक्ट दिखाता है कि पंजाब की भूमि के माध्यम से यात्रा करता है सोम –
शुक्र 6:30 PM. धरती से जुड़ी हुई कहानियों और किरदारों के
साथ साथ " जज़्बा कर वखोन दा" दृष्टि से जीवित हो उठेगा। हमारे प्रतीक चिन्ह में उगते हुए सूरज की
किरणों का रंग है और यह उम्मीद, दिलेर जिगरा और पंजाबी जज़्बे
को दर्शाता है। मजेंटा रंग दर्शाता है अच्छा स्वभाव और सुनहरी रंग ज़िन्दगी की
चकाचौंद और जूनून को दर्शाता है। फुलकारी के स्वरुप के साथ मॉडर्न अंदाज़ मज़बूती और
भाईचारा दर्शाता है जो अपनी जड़ों से रहने से आती है। जब इन सबको एक साथ जोड़ते हैं
तो बड़े सपनों तक का सफर शुरू हो जाता है। ज़ी पंजाबी सभी प्रमुख केबल, डी टी एच, फ्रीडिश और डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध
होगा जो 13 जनवरी 2020 को लॉन्च होने
वाला। चैनल ZEEL के डिजिटल और मोबाइल मनोरंजन प्लेटफ़ॉर्म,
Zee5 पर भी उपलब्ध होगा। ज़ी पंजाबी बारे ज़ी पंजाबी, एक पंजाबी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल है जो कि ज़ी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज
लिमिटेड की प्रस्तुति है। 13 जनवरी 2020 को लॉन्च होने वाला, ज़ी पंजाबी दर्शकों के लिए
विभिन्न प्रकार के शो पेश करने के लिए तैयार है, जो दर्शकों
के मनोरंजन को पूरा करते हैं। फिक्शन शो सहित मूल कंटेंट की एक मजबूत लाइन-अप के
साथ हीर रांझा, खस्मा नू खानी, कमली
इश्क दी, तू पतंग मैं डोर, विलायती
भाभी और नॉन फिक्शन शो जैसे सा रे गा मा पा, हस्दयां दे घर
वसदे, जी आया नू, आजो जिने खेडना हैं।
ज़ी पंजाबी उपन्यास और अभिनव सामग्री की एक मजबूत लाइन-अप प्रस्तुत करने के लिए
तैयार है, जो परिवार और सांस्कृतिक रूप से पंजाबी की विविधता
के साथ जुड़ी है। ब्रांड के वादे “जज़्बा कर वखोण दा” का अनुवाद ‘अपने वड्डे सपने
को सच करना’ के रूप में किया जा रहा है, चैनल का प्रयास है
कि जज़्बाका एक प्रतिबिंब हो जो लोगों को उनके असाधारण सपनों की ओर आकर्षित करता
है। ज़ी पंजाबी सभी केबल, डीटीएच और डिजिटल प्लेटफार्मों में
अच्छी तरह से जुड़ा होगा। चैनल ZEEL के डिजिटल और मोबाइल
मनोरंजन मंच, Zee5 पर भी उपलब्ध होगा।
No comments:
Post a Comment