एमसीएम फैकल्टी मेंबर की
पुस्तक “पे-परफॉरमेंस” का अनावरण
एन टी
24 न्यूज़
विनय
कुमार शर्मा
चंडीगढ़
मेहर
चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर वुमेन के फैकल्टी मेम्बर्स की प्रेरक उपलब्धियों की
लंबी सूची में शामिल, पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ़ कॉमर्स
की एक स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग की एक शिक्षिका की पुस्तक का अनावरण किया गया ।
कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ निशा भार्गव तथा यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल, पंजाब यूनिवर्सिटी की प्रो सुवीरा गिल ने एमसीएम के कॉमर्स विभाग की
असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ मनिका कोहली द्वारा लिखित पुस्तक का अनावरण किया। डॉ कोहली
ने अपनी पुस्तक “पे-परफॉरमेंस”
कॉनड्रम: लिंकिंग थ्योरी विद एविडेंस’ में “पे-फॉर- परफॉर्मेंस” पर सैद्धांतिक ज्ञान को भारतीय
संदर्भ में अनुभवसिद्ध साक्ष्य से जोड़ने का प्रयास किया है। कॉलेज की प्रिंसिपल
डॉ निशा भार्गव ने डॉ कोहली को उनकी पुस्तक के लिए बधाई दी और कहा की यह पुस्तक नीति-निर्माताओं,
उद्योग चिकित्सकों, प्रबंधन सलाहकारों,
शिक्षाविदों और शोधकर्ताओं के लिए बेहद उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होंने
कहा कि एमसीएम कॉलेज अपने हितधारकों को अपनी पूरी क्षमता व कौशल के उपयोग के लिए
एक सक्षम वातावरण प्रदान करता है जो उनके शैक्षणिक और अनुसंधान कौशल में दिखता है।
No comments:
Post a Comment