निवेशकों को निवेश से पहले
कंपनी की जानकारी होना जरूरी
सिटीजन अवेयरनेस ग्रुप ने किया
जागरूकता सेमिनार का आयोजन
एन टी
24 न्यूज़
विनय
कुमार शर्मा
चंडीगढ़
सिटीजन
अवेयरनेस गु्रप चंडीगढ़ के तत्वाधान में शनिवार को नेशनल स्टाक एक्सचेंज के सहयोग
से निवेशक जागरूकता एवं वित्तीय साक्षरता सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का
मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को प्रतिभूति बाजार में उपलब्ध निवेश के अवसरों के
बारे में जानकारी देना और वित्तीय बाजार में लेनदेन के बारे में अवगत कराना था।
हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को प्रतिभूतियों के व्यापार और स्थानांतरण की
प्रक्रिया,निक्षेपागार में (डिपोजिटरी) प्रतिभूति रखने से जुडे चोरी और फ्रॉड के
खतरे और डिपोजिटरी प्रणाली के तहत रखे शेयरों पर बैंक से लोन लेने के बारे में
जानकारी दी गई। इस मौके पर सिटिजन्स अवेयरनेस ग्रुप के चेयरमैन सुरिंदर वर्मा ने
कहा कि शेयर बाजार में निवेश करके हर कोई पैसे कमाना चाहता है। उन्होंने बताया कि
बहुत सी कंपनियों ने पढे लिखे युवाओं को नौकरी पर रखकर उनके सामने बड़े-बड़े
लक्ष्य रखे हैं,लेकिन निवेशक को समझ नहीं आता कि उसके पैसे
के साथ क्या हुआ। वर्मा ने कहा कि लोगों को निवेश करने के लिए अच्छी कंपनियां
तलाशनी चाहिए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के वरिष्ठ प्रबंधक विशाल श्रीवास्तव ने कहा कि
वित्तीय बाजार को आम जनता तक लेकर जाने की जरूरत है। निवेशकों को निवेश करने से
पहले संबंधित कंपनी के बारे में जानकारी जुटानी चाहिए। उन्होंने कहा कि साक्षरता
निवेश को सशक्त बना रही है और एक जागरूक निवेशक ही सुरक्षित निवेशक है। उन्होंने
निवेश को लेकर वित्तीय बाजार के बारे में जानकारी दी और पूंजी बाजार में शिकायतों
के निपटारे के लिए मौजूद व्यवस्था का वर्णन किया। इस अवसर पर एनएसई के अधिकारियों
ने निवेशकों के सवालों का जवाब देते हुए उनकी कई शंकाओं का निवारण भी किया।
No comments:
Post a Comment