Monday 9 December 2019

NT24 News : घर और काम के बीच संतुलन बनाए रखे : जगदीप कौर

एक सफल उद्यमी की पहचान यही होती है जो घर और काम के बीच संतुलन बनाए रखे : जगदीप कौर
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
मोहाली
श्रीमती जगदीप कौर, प्रबंध निदेशक, कुशान प्रोडक्शंस और डांस पे चांस अकादमी, पंजाब के प्रमुख उद्यमियों में से एक हैं, जो अपनी मल्टीटास्किंग कार्यशैली के लिए जानी जाती हैं और जिन्हें व्यक्तिगत और व्यावसायिक कार्य जीवन में संतुलन बनाये रखना आता है। जगदीप कौर अपने कार्यों में अपना सर्वश्रेष्ठ देने में विश्वास रखती हैं। अब तक, उन्होंने 250 से अधिक ईवेंट आयोजित की हैं, वे 100 से अधिक वैडिंग कोरियोग्राफी और गानों की शूटिंग कर चुकी हैं और कई नए कलाकार इंडस्ट्री को दे चुकी हैं। वह अपने सामाजिक कल्याण कार्यों में भी बड़ी सक्रिय रहती हैं। इसके लिए वे एनजीओ से जुड़े कार्यों में योगदान के अलावा, जरूरतमंदों की सीधे तौर पर भी मदद करती हैं। ट्राइसिटी में उनका सबसे लोकप्रिय शो है- मिस्टर, मिस एंड मिसेज एलिगेंट और साथ में जूनियर मिस्टर एंड मिस एलिगेंट, जो एक वार्षिक आयोजन है। उन्होंने कुशान प्रोडक्शंस के बैनर तले कई लघु फिल्मों का निर्माण भी किया है। उनके अधिकांश प्रोजेक्ट और शो हमेशा कोई न कोई संदेश लिए हुए होते हैं, जैसे सोच, नाजरिया, चिराग, मां आदि। जगदीप कौर बताती हैं, 'हमारी एकेडमी के छात्रों में से एक, अद्वित सूद, इन दिनों कलर्स टीवी के एक धारावाहिक - छोटी सरदारनी में अभिनय कर रहा है। हमने कुशान प्रोडक्शंस में उसके अभिनय कौशल को मांजा है। 'श्रीमती जगदीप को अपने जुनून से जुड़े काम करना पसंद हैं और उन्हें लगता है कि कुछ भी असंभव नहीं है, क्योंकि इम्पॉसिबल शब्द खुद ही कहता है- आई एम पॉसिबिल। वह नये आइडियाज के लिए विश्व स्तर पर भ्रमण करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अमेरिका, यूके, सिंगापुर, इटली, दुबई, पेरिस और स्विटजरलैंड का दौरा किया था। ट्राईसिटी को इस तरह के अद्भुत उद्यमी पर गर्व है। कुशान प्रोडक्शंस और डांस पे चांस का कार्यालय एससीओ 34, सेक्टर 71, मोहाली में स्थित है।

No comments: