मज़दूर वर्ग के लिए टेंट, कुर्सी एवं भोजन का
प्रबंध किया जाए
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
चण्डीगढ़ कांग्रेस के
वरिष्ठ नेता एवं पूर्वांचल विकास महासंघ, ट्राईसिटी के अध्यक्ष शशिशंकर तिवारी ने यहां जारी एक बयान में कहा है कि
भाजपा के राज मे मज़दूरों के साथ चण्डीगढ़ प्रशासन सौतेला व्यवहार कर रहा हैं। जहां
एक तरफ इस कोरोना आपदा मे जो विदेशों से लोग आ रहे हैं, उनके
ऊपर फूल बरसाए जा रहे हैं एवं 5 स्टार होटल मे ठहराया जा रहा
है, वहीँ गरीब
मज़दूरों पर अत्याचार लिया जा रहा हैl इनके
ऊपर पहले कोरोना जैसी आपदा क़ी मार पड़ी जिस वजह से उनका रोज़गार चला गया है तो इस
कड़कती धूप मे कई कई घंटे बगैर भोजन एवं पानी के इन्तजार करवाया जा रहा हैं व उनका
जानवरों से भी बदतर सलूक किया जा रहा हैं। स्थानीय जान प्रतिनिधि सांसद एवं फिल्म
स्टार किरण खैर भी अब मौन धारण कर रखी हैं। तिवारी ने प्रशासक एवं सलाहकार
से मांग क़ी है कि मज़दूरों को धूप से बचने के लिए टेंट लगाया जाए एवं उनके
बैठने के लिए कुर्सीलगवाई जाए एवं सेक्टर 43
बस स्टेंड मे पानी और भोजन का प्रबंध कराया जाए ।
No comments:
Post a Comment