Thursday 21 May 2020

NT24 News : कोविड योद्धाओं के प्रति सत्कार और निष्ठा भरेगा.........

कोविड योद्धाओं के प्रति सत्कार और निष्ठा भरेगा उनमें अधिक जज्बा : वीपी सिंह बदनौर
करीब 28000 परिवारों ने कोविड योद्धाओं का किया है आभार व्यक्त
एन टी 24 न्यूज़ 
विनय कुमार शर्मा 
चंडीगढ़
कोविड योद्धाओं के प्रति आदर और आभार व्यक्त को प्रदर्शित करता चंडीगढ़ की जनता का धन्यवाद प्रस्तावशनिवार को भाजपा ने प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद की अगुवाई में पंजाब के गर्वनर और यूटी प्रशासक वीपी सिंह बदनौर को उनके आवास राज भवन में विधिवत रुप से सौंपा। इस धन्यवाद प्रस्ताव में भाजपा कार्याकर्ताओं ने कनटेनमेंट क्षेत्रों को छोड़कर समूचे शहर से 557 बूथों पर करीब 28 हजार परिवारों के हस्ताक्षर एकत्रित कर कोविड योद्धओं के प्रति धन्यवाद प्रकट किया है। धन्यवाद प्रस्ताव में कोविड के खिलाफ लड़ रहे अग्रिम पंक्ति के मैडिकल स्टाफ जिनमें डॉक्टर, नर्से, पैरामैडिक से लेकर हर स्तर के सफाई कर्मचारियों का धन्यवाद प्रकट किया गया है। इसके अतिरिक्त पुलिसकर्मियों, बैक व डाक कर्मियों सहित प्रशासन व नगर निगम के अन्य आवश्यक सेवाओं के कर्मचारियों का जनता ने हृदय की गहराईयों से धन्यवाद किया है। इस अवसर पर यूटी प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने कहा कि यह धन्यवाद प्रस्ताव चंडीगढ़ की जनता का अपने कोविड योद्धाओं के प्रति निष्ठा और सत्कार का प्रतीक है जो कि कोरोना की खिलाफ लड़ रहे हर योद्धा में और अधिक स्फूर्ति भरने में कारगर साबित होगा। अरुण सूद ने लाकडाउन के दौरान पार्टी द्वारा चलाये गये राहत अभियानों से अवगत करवाया जिनमें विशेष रुप से 52 रसोईयों द्वारा औसतन 75000 फूड पैकेट्स का आवंटन, राशन वितरण, पांच लाख मास्क तैयार कर जरुरतमंदों में वितरण, मैडिकल संस्थानों में खून की पूर्ति करने के लिये 14 अप्रैल से चलाया जा रहा रक्तदान अभियान आदि विषयों की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन, मेयर राजबाला मलिक, संगठन मंत्री दिनेश शर्मा, महासचिव चन्द्रशेखर और रामबीर भट्टी, उपाध्यक्ष प्रेम कौशिक और रघुवीर अरोड़ा भी शामिल हुएl

No comments: