पूर्व डिप्टी मेयर अनिल कुमार दुबे और
समाज सेवक संजय कुमार चौबे का किया भब्य स्वागत …….अरबिंद दुबे
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
इंदिरा कॉलोनी मनीमाजरा वार्ड नंबर 26 मे राष्ट्रीय भ्रस्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन चंडीगढ़ के प्रेसिडेंट अरबिंद दुबे तथा उनकी पूरी टीम द्वारा कोरोना बैश्विक महामारी मे लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद लोगो की निरन्तर सेवा करने के लिए रौनक सेवा फाउंडेशन के चेयरमैन वार्ड नंबर 24 के कॉउन्सिलर पूर्व डिप्टी मेयर अनिल कुमार दुबे और
शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन संजय कुमार चौबे का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया महेंद्र दुबे और शशांक भट्ट ने पगड़ी पहनाई । दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि अनिल दुबे ने कॉलोनी में लंगर लगाने वाले शशांक भट्ट और राजकुमार सैनी को फूल देकर सम्मानित किया और शिवानंद मिश्रा ने बताया कि महेंद्र दुबे ने सभी नौजवान युवकों को फूल देकर सम्मानित किया । संतोष गिरी ने बताया कि अरविंद दुबे ने लॉक डाउन के दौरान लोगों को 1000 मास्क वितरित किए वितरित किए । संजय चौबे ने राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन दीपक शर्मा और राष्ट्रीय जनरल सेक्रेट्री रंजीत वर्मा और प्रदेश अध्यक्ष अरविंद दुबेको उन्हें सम्मानित करने के लिए ने धन्यवाद दिया । बल्ब बबलू वर्मा को कोविड-19 काय अवार्ड दिया गया । इस मान सम्मान समारोह में उपस्थित रामराज मोरिया' भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता सानू दुबे' शशांक भट्ट' मुकेश' अजीत' शिवा' जसवंत' शिवानंद मिश्रा' चंचल जोशी' जीवन' जसवंत' सुभाष' अमित यादव" संतोष गिरी' लाल बाबू शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।
शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन संजय कुमार चौबे का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया महेंद्र दुबे और शशांक भट्ट ने पगड़ी पहनाई । दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि अनिल दुबे ने कॉलोनी में लंगर लगाने वाले शशांक भट्ट और राजकुमार सैनी को फूल देकर सम्मानित किया और शिवानंद मिश्रा ने बताया कि महेंद्र दुबे ने सभी नौजवान युवकों को फूल देकर सम्मानित किया । संतोष गिरी ने बताया कि अरविंद दुबे ने लॉक डाउन के दौरान लोगों को 1000 मास्क वितरित किए वितरित किए । संजय चौबे ने राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन दीपक शर्मा और राष्ट्रीय जनरल सेक्रेट्री रंजीत वर्मा और प्रदेश अध्यक्ष अरविंद दुबेको उन्हें सम्मानित करने के लिए ने धन्यवाद दिया । बल्ब बबलू वर्मा को कोविड-19 काय अवार्ड दिया गया । इस मान सम्मान समारोह में उपस्थित रामराज मोरिया' भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता सानू दुबे' शशांक भट्ट' मुकेश' अजीत' शिवा' जसवंत' शिवानंद मिश्रा' चंचल जोशी' जीवन' जसवंत' सुभाष' अमित यादव" संतोष गिरी' लाल बाबू शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment