भारत-चीन सीमा विवाद पर हल्की एवं गंदी राजनीति कर रही कांग्रेस: सत्य पाल जैन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
चण्डीगढ़ के पूर्व सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी की
राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य सत्य पाल जैन ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि
भारत-चीन सीमा विवाद पर,
कांग्रेस पार्टी हल्की और गंदी राजनीति कर रही है और उसके नेता ऐसी
बयानबाजी कर रहे हैं जिससे चीन के नेताओं को खुशी ओर भारत के हितों को नुकसान हो
रहा है। उन्होंने कहा कि आज सारा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में
चाइना के विरूद्ध संघर्ष कर रहा है जबकि ऐसा लगता है कि जैसे कांग्रेस पार्टी
नरेन्द्र मोदी के विरूद्ध ही लड़ाई लड़ रही है। जैन ने शनिवार सांय सतसंग भवन,
सैक्टर 26, चंडीगढ़ में चंडीगढ़ व्यापार संघ
द्वारा आयोजित उस कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे, जो
भारत-चीन सीमा पर पिछले दिनों शहीद हुये 20 जवानों को
श्रद्धांजलि भेंट करने के लिये आयोजित की गई थी। जैन ने कहा कि आज का भारत 1962
का भारत नहीं है बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में
शक्तिषाली 2020 का भारत है। उन्होंने कहा कि जब दो देशों में
युद्ध जैसी स्थिति होती तब सभी राजनीतिक दलों एवं देशवासियों से यही अपेक्षा होती
है कि वह देश के साथ खडे़ हों, न की कोई ऐसी हरकत करें जिससे
दुष्मन को ही प्रसन्नता होती हो। जैन ने कहा कि आज एक दूस रे पर दोश लगाने का समय
नहीं है परन्तु कांग्रेस के नेता यह जान लें कि भारत को चीन से सबसे ज्यादा नुकसान
1962 के युद्ध में ही हुआ था, जब पंडित
जवाहर लाल नेहरू देश के प्रधानमंत्री थे। उन्होंने कहा कि आज भारत सरकार को दोष
देने वालों को यह भी बताना होगा कि 1962 में उनके अपने
शासनकाल में, भारत को चीन से इतना नुकसान कैसे हो गया। जैन
ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत किसी भी देश को अपनी 1
इंच भूमि भी हथियानी नहीं देगा तथा ऐसे किसी भी प्रयास का मुंह तोड़
जवाब देगी। इस अवसर पर व्यापार संघ के अध्यक्ष रवि प्रकाश कांसल, सतपाल गुप्ता, सतिन्दर सिंह, देवेश
मोदगिल, बजरंग लाल सिंगला, अक्षय चुग,
महेष गुप्ता, देशराज गुप्ता, बलदेव गोयल, अमित जैन, राजेश
मुजांल और पवन गर्ग भी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment