सीवरेज
एम्पलाई यूनियन एमसी वर्किंग
कमेटी की हुई मीटिंग'
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
सीवरेज एम्पलाई यूनियन एमसी वर्किंग कमेटी की मीटिंग
चंडीगढ़ सबोर्डिनेट सर्विस फेडरेशन(इंटक) के बैनर तले सेक्टर 32
वाटर वर्कर्स में हुई इस मीटिंग में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखा गया प्रधान
सुरेश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में सीवरेज एंप्लाइज को स्मार्ट
गाड़ियों से आने वाली दिक्कतों के बारे में बातचीत की गई सीवरेज एंप्लाइज के
मुताबिक उनको स्मार्ट घड़ी पहनने में कोई एतराज नहीं है लेकिन एतराज सिर्फ यह है
कि जो घड़ी गुम हो जाने का या फिर टूट जाने का खर्चा एंप्लाइज पर प्रशासन द्वारा
डाला जाएगा वह गलत है क्योंकि सीवरेज एंप्लाइज का जो काम है वह बहुत कठिन है
क्योंकि उनको गटर में उतर कर भी सफाई करनी पड़ती है कई बार सफाई करते समय रोड से
वर्कर जख्मी भी हुए हैं ऐसे में अगर घड़ी गटर में गिरती है या टूटती है तो वह
वर्कर की गलती से नहीं होगा क्योंकि उनका काम ही ऐसा है ऐसे में प्रशासन को चाहिए
कि घड़ी की मेंटेनेंस और गुम होने के खर्च से सीवरेज एंप्लाइज वर्कर को बाहर रखा
जाए ताकि वर्कर बिना किसी डर के अपने काम को इमानदारी से कर सकेl आज की इस मीटिंग में चंडीगढ़ सबोर्डिनेट सर्विस फेडरेशन (इंटक) के कन्वीनर
राकेश कुमार प्रधान चरणजीत सिंह ढींडसा महासचिव रंजीत मिश्रा सीवरेज एम्पलाई
यूनियन प्रधान सुरेश कुमार जनरल सेक्रेटरी नरेश कुमार उप प्रधान कमल कल्याण राहुल
वैद्य आदि नेता शामिल हुएl
No comments:
Post a Comment