Monday 29 June 2020

NT24 News : ज्वाइंट एक्शन कमेटी सेक्टर 32 वर्किंग कमेटी की हुई मीटिंग

जीएमसीएच एंप्लाइज एंड वर्कर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी सेक्टर 32 वर्किंग कमेटी की हुई मीटिंग
एन टी24 न्यूज़ 
विनय कुमार शर्मा 
चंडीगढ़
जीएमसीएच एंप्लाइज एंड वर्कर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी की मीटिंग प्रधान सुखबीर सिंह की अध्यक्षता में हुईl इस मीटिंग में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए जीएमसीएच सेक्टर 32 अस्पताल में कार्यरत सफाई कर्मचारी वर्करों के साथ नए ठेकेदार द्वारा श्रम कानून को ताक पर रखकर मनमाने तरीके से अपने रूल बनाकर 15 से 20 साल पुराने लगे सफाई कर्मचारी वर्करों को नौकरी से निकालने की धमकी और वर्दी के नाम पर अवैध वसूली आदि शर्ते ठेकेदार की ओर से रखी गई हैl जिसका ज्वाइंट एक्शन कमेटी पुरजोर विरोध और निंदा करती हैl क्योंकि अस्पताल का कोई भी आउटसोर्सिंग वर्कर हो उसने पूरी इमानदारी से इस महामारी कोरोनावायरस में ड्यूटी दी है और ऐसे किसी भी वर्कर के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगाl ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने फैसला लिया अगर एक भी सफाई कर्मचारी को ठेकेदार गलत तरीके से नौकरी से निकालता है तो जीएमसीएच में कार्यरत वार्ड अटेंडेंट सुरक्षा कर्मचारी ड्राइवर नर्सिंग स्टाफ डाटा ऑपरेटर पब्लिक हेल्थ वर्कर एवं सफाई कर्मचारी वर्कर मिलकर इसका विरोध करेंगेl जरूरत पड़ी तो काम बंद करके धरना प्रदर्शन भी किया जाएगाl इन सभी मुद्दों को लेकर ज्वाइंट एक्शन कमेटी लीडरशिप जल्द ही हस्पताल मैनेजमेंट से मीटिंग के लिए समय मांगेगी और वर्करों को आ रही दिक्कतों के बारे में बातचीत की जाएगीl इसको बैठकर हल करने का कोई रास्ता निकाला जाएगाl इस बैठक में मुख्य रूप से सुखबीर सिंह  प्रधान ज्वाइंट एक्शन कमेटी 32, डबकेश कुमार प्रधान नर्सेज वेलफेयर एसोसिएशन 32, दिनेश कुमार प्रधान वार्ड अटेंडेंट यूनियन 32, तरलोचन सिंह प्रधान सुरक्षा कर्मचारी यूनियन 32, रमेश कुमार प्रधान ड्राइवर यूनियन 32, धर्मपाल प्रधान सफाई कर्मचारी यूनियन 32, कुलदीप मलिक प्रधान पब्लिक हेल्थ वर्कर यूनियन 32, प्रमोद कुमार मेंबर डाटा ऑपरेटर 32, एवं सभी यूनियनों के जनरल सेक्रेटरीl

No comments: