Wednesday, 15 July 2020

NT24 News : बड़े स्तर पर 4 मिनट में 401 पौधे लगाकर जंगल बदला बागीचे में......

बड़े स्तर पर 4 मिनट में 401 पौधे लगाकर जंगल
 बदला बागीचे में
बीबीएनडीए के अतिरिक्त सी ई ओ ने दौरा कर की प्रशंसा व सहयोग देने का दिया आश्वासन
एन टी 24 न्यूज़
बीबीएन
कविता गौतम/ विनय
कोरोना वायरस महामारी के बावजूद, पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए  अमित सिंगला सोशल वेलफ़ेयर सोसाइटी क्युरटेक के एम डी ने कड़ी मस्सकक्त के बाद एक बंजर पड़े जंगल को बागीचे में बदलने के संकल्प को पूरा किया है। गौरतलब है कि काठा जुडी कलां मे बंजर पड़े क्षेत्र जिसे कोई सोच भी नही सकता था कि करीब 300 मीटर क्षेत्र में सोसाइटी के अध्यक्ष व ग्रुप के एम डी सुमित सिंगला सहित समस्त स्टाफ व कर्मचारियों  ने यहां पौधरोपण किया। बड़े स्तर पर हुए इस पौधरोपण अभियान के लिए करीब एक सप्ताह से यहां तैयारी चल रहीl उल्लेखनीय है कि अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी क्षेत्र में  पौधरोपण, निःशुल्क रक्दान कैम्प, गुरु का लंगर लगाने, सैनीटाईज़र, मास्क वितरण व सामाजिक सहयोग के लिए जानी जाती है।
पृथ्वी स्वस्थ तो हम सुरक्षित रहेंगें। 
सोसाइटी के अध्यक्ष व  क्यूरटेक के एमडी सुमित सिंगला ने कहा कि पौधारोपण कर प्रण लें कि शीघ्र कोरोना से विश्व को निजात मिले। बीबीएनडीए के नवनियुक्त अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र सिंह ने भी इस क्षेत्र का दौरा कर यहाँ पेवर लगाकर अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने का आस्वासन दिया। इस मौके पर अमित सिंगला वेलफ़ेयर सोसाइटी डिप्टी एम डी रिशु सिंगला, मुकेश शर्मा,शांति गौतम, कविता, लता, निहारिका चौधरी, निधि, उपासना, पूजा, प्रियंका, वीरेंद्र कुमार, डी.के. तोमर, पंकज कुमार, संजीव, खेम चंद, उमाशंकर, मान कुमार, गजेंद्र, जगतार, रिजवान, सीमा, नगमा, पुष्पा, प्रतिमा, रूबी, अश्वनी, बलजीत, स्वाति सहित करीब 300 कर्मचारी मौजूद रहे।

No comments: