रोग और भोग से मुक्ति चाहते हो करो योग रहो
निरोग देव भूमि कुमाऊँ ट्रस्ट
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
योग से हम भीतर का तम हरने के लिये, दुनिया
में अमन एवं शांति स्थापित करने के लिये भारतभूमि अनादिकाल से योग भूमि के रूप में
विख्यात है, जिसका लाभ अब समूची दुनिया को मिल रहा है।
देवभूमि कुमाऊँ ट्रस्ट के संस्थापक पंडित जयशंकर जोशी ने बताया भारत का कण-कण,
अणु-अणु न जाने कितने योगियों की योग-साधना से आप्लावित हुआ है
विश्व मानवता का कल्याण हो सचमुच कोरोना
महाव्याधि से पीड़ित विश्व में योग वर्तमान की सबसे बड़ी जरूरत है, रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का यह सशक्त माध्यम है। लोगों का जीवन
योगमय हो, इसी से युग की धारा को बदला जा सकता है, कोरोना महासंकट से मुक्ति पायी जा सकती है।
No comments:
Post a Comment