Monday 18 January 2021

NT24 News : 70 साल की महिला के लीवर से निकाली गई प्लास्टिक टी-ट्यूब........

70 साल की महिला के लीवर से निकाली गई 

प्लास्टिक टी-ट्यूब

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

अमृतसर

70-वर्षीय महिला के लीवर में रह गयी प्लास्टिक की टी-ट्यूब को एंडोस्कोपी के माध्यम से आईवी अस्पताल, अमृतसर में सफलतापूर्वक निकाला गया। जानकारी देते हुए, आईवी अस्पताल, अमृतसर में गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट और हेपेटोलॉजिस्ट कंसल्टेंट, डॉ हमीद रैना, जिन्होंने यह सर्जरी की, ने कहा कि महिला के पेट के ऊपरी हिस्से में गंभीर दर्द के साथ उल्टी की समस्या से पीडि़त थी । महिला की जांच से पता चला कि उनके गाल ब्लैडर स्टोन के लिए पहले हुई सर्जरी के दौरान लीवर में एक प्लास्टिक टी ट्यूब माइग्रेटेड हो गई थी । डॉ हमीद ने आगे बताया कि विभिन्न कारणों की वजह से यह एक बहुत ही जटिल और चुनौतीपूर्ण मामला था और हमने इसे एंडोस्कोपिक से निकलने का फैसला किया। इस तरह की प्रक्रिया आमतौर पर केवल उन्नत उपकरणों के साथ महानगरों में विशेषज्ञ राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट/ एंडोस्कोपिस्ट द्वारा की जाती है। हमने चैलेंज स्वीकार किया व 45 मिनट की ईआरसीपी प्रक्रिया से हमने ट्यूब को सफलतापूर्वक हटा दिया। उन्होंने कहा कि सर्जरी के अगले दिन मरीज को छुट्टी दे दी गई।

No comments: