95 वर्षीय वृद्ध ने कोविड को सफलतापूर्वक हराया
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
मोहाली
अपने हार न मानने
के वाले जज्बे व डॉक्टरों की मदद से 95 वर्षीय वृद्ध ने कोविड -19
को सफलतापूर्वक हराने में कामयाबी पाई । बुजुर्ग को आईवी सुपर
स्पेशियलिटी अस्पताल, मोहाली में 19 दिन
के इलाज के बाद आज छुट्टी दे दी गई। जानकारी देते हुए डॉ सुरेश गोयल, सीनियर पल्मोनोलॉजिस्ट, आईवी अस्पताल, मोहाली ने कहा कि वृद्ध को आईवी अस्पताल की इमरजेंसी में सांस की तकलीफ ,
बुखार, खांसी और केवल 80 प्रतिशत की ऑक्सीजन सेचर्एशन की शिकायत के साथ भर्ती कराया गया था। अस्पताल
में ऐडमिशन के बाद वृद्ध का कोविड एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था जिसके बाद
उन्हें कोविड निमोनिया और सीओपीडी रेस्पिरेटरी फेलियर के इलाज के लिए आरआईसीयू में
शिफ्ट गया । 8 वें दिन वृद्ध को सेप्सिस हो गई जो एक खतरनाक
बीमारी है जो बॉडी में किसी इन्फेक्शन की वजह से होती है। अगले दिन उन्हें
हेमोडायलिसिस सेशन दिया गया। उन्होंने ट्रीटमेंट को रेस्पांड करना शुरू किया
इस तरह से उनकी किडनी और लिवर फंक्शन में धीरे-धीरे सुधार होने लगा, डॉ सुरेश गोयल ने कहा। उनकी हालत में सुधार होने के बाद उन्हें वार्ड में
शिफ्ट कर दिया गया व उनका रिपीट टेस्ट नेगेटिव आया । वायरस के खिलाफ उपचार
के दौरान कई उतार-चढ़ाव आए। लेकिन डॉक्टरों की मदद और जीने के लिए उनकी भावना ने
उन्हें सभी बाधाओं से लडऩे की हिम्मत दी , डॉ सुरेश गोयल
बताया । उनकी संतोषजनक स्थिति व बेहतर ऑक्सीजन सेचर्एशन के साथ उन्हें आज आईवी
अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
No comments:
Post a Comment