Sunday 3 January 2021

NT24 News : ‘कोविड महामारी में साइकेट्रिस्ट की भूमिका’ पर ......

 कोविड महामारी में साइकेट्रिस्ट की भूमिकापर 

सीएमई आयोजित

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

गुरुवार को मनोरोग उपचार व नशामुक्ति के लिए समर्पित सेक्टर 21 में स्थित फेथ हॉस्पिटल में कोविड महामारी में साइकेट्रिस्ट की भूमिकापर आयोजित सीएमई में 40 के करीब डॉक्टरों ने लिया। सीएमई का आयोजन नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा), चंडीगढ़ के सहयोग से किया गया था। सीएमई को संबोधित करते हुए, सीनियर साइकेट्रिस्ट, डॉ दमनजीत कौर ने कहा कि कोरोना वायरस ने जीवन के कई क्षेत्रों को प्रभावित किया है, जिसमें मानसिक स्वास्थ्य भी शामिल है। आज के समय में हम में से कई लोग तनाव, अलगाव, नौकरी छूटने का डर, बीमारी की आशंका , भय और नुकसान का सामना कर रहे हैं। महामारी के दौरान, कई लोग अनिद्रा, डिप्रेशन, चिंता आदि का सामना कर रहे हैं व शराब, तम्बाकू का अधिक उपभोग करने के लिए मजबूर हैं। ऑनलाइन स्कूली शिक्षा के कारण बच्चे भी कठिन दौर से गुजर रहे हैं। इंटरनेट एक्सपोजर के कारण बच्चे साइबर क्राइम आदि में फंस रहे हैं। स्क्रीन का समय बढ़ गया है जिससे छात्रों का मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य प्रभावित हुआ है। किसी के पास घर में वास्तविक स्कूल जैसी बुनियादी संरचना नहीं हो सकती है जो शिक्षा को समझने बहुत प्रभावित करती है। उन्होंने आगे कहा कि एक आंकड़े के अनुसार, महिलाओं में डिप्रेशन पुरुषों की तुलना में दोगुनी होती हैं। अध्ययन में पाया गया है कि लॉकडाउन में घरेलू हिंसा व काम का बोझ बढऩे से महिलाओं में डिप्रेशन बढ़ गया है। इस अवसर के दौरान अन्य लोगों में, डॉ आरपी गाबा, धन्वंतरि पुरस्कार से सम्मानित और नीमा के पैट्रन , डॉ जीडी मेहता, डॉ, मीनू गांधी और डॉ राजेश तायल, नीमा के क्रमश: अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष व डॉ अमित बंसल फेथ हॉस्पिटल के संस्थापक निदेशक भी मौजूद थे।

No comments: