Sunday, 3 January 2021

NT24 News : बलटाना में आयोजित हेल्थ कैम्प में 110 लोगों ने जांच करवाई

 बलटाना में आयोजित हेल्थ कैम्प में 110 लोगों ने 

जांच करवाई

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शार्मा

जीरकपुर

बलटाना में एक फ्री मल्टी-स्पेशलिटी हेल्थ कैम्प आयोजित किया गया, जिसमें सीनियर सिटीजन्स समेत लगभग 110 लोगों ड्डकी जांच की गई। कैम्प का आयोजन एमकेयर अस्पताल, ज़ीरकपुर द्वारा किया गया था। कैम्प का शुभारम्भ श्री दीपइंदर ढिल्लों ने किया जिसमे डॉक्टर्स की एक टीम द्वारा लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों का समाधान किया। कैम्प के दौरान बीपी, ब्लड काउंट और आरबीएस के फ्री टेस्ट भी किए गए। इस अवसर पर डॉ मोहित बंसल, बोन व जॉइन्ट स्पेशलिस्ट ने सीनियर सिटीजन्स को सर्दियों के दौरान जोड़ों उचित देखभाल रखने के तरीके के बारे में सलाह दी, क्योंकि सर्दियों के महीनों में जोड़ों का दर्द बढ़ जाता है। उन्होंने बोन व जॉइन्ट को स्वस्थ रखने के लिए विभिन्न एक्सरसाइजों के बारे में भी बताया।



No comments: