Wednesday 16 June 2021

NT24 News : 23 जून के प्रदर्शन की तयारी ज़ोरों पर, मीटिंगों का दौर जारी....

 23 जून को बिजली मुलाजिम इलेक्ट्रिकल सर्किल के सामने करेगे प्रदर्शन

23 जून  के प्रदर्शन की तयारी ज़ोरों परमीटिंगों का दौर जारी

ठेकेदारों की मनमानी के आगे प्रशासन  ने आंखे मूंदी

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

इलैक्ट्रीकल वर्कमैन युनियन (रजिः) के आहवान पर बिजली वर्करों की मीटिंग इलेक्ट्रिकल  मेंटिनेंस बूथ  सैक्टर 27 तथा  सीटर 19 मे हुई। मीटिंग को सम्बोधिन  करते हुए को-आर्डिनेशन कमेटी आफ गवर्नमेण्ट एंड एम सी इम्पलाइज एंड वर्करज यू टी चण्डीगढ के  , महासचिव श्री राकेश कुमार, युनियन के प्रधान श्री किशोरी लाल  महासचिव  वरिंदर बिष्ट ने कहा कि इलैक्ट्रीकल सर्कल के अन्तर्गत काम कर रहे आउटसोसर्ड वर्करों का ठेकेदारों द्वारा हो रहा शोष्ण बन्द नहीं हो रहा है। ठेकेदारों की मनमानी के सामने इलेक्ट्रिकल के अधकारी के असमर्थ हो चुके हैं। ठेकेदार शरेआम वर्करों की रीइंग्सिमेंट के लिए बड़ी रकमें  वसूल रहे हैं  पर अधकारी  उनके खिलाफ कारवाही से कतरा रहे हैं। जब के  माननीय एडवाइजर ने सख्त नर्देश निकाल रखे हैं कि ऐसे ठेकेदारों किलाफ त्तरूत कारवाही की जाए। पर चिन्ता का  का विष्य यह है  यह सब चण्डीगढ़ प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा है। इलैक्ट्रीकल वर्कमैन युनियन ने इलैक्ट्रीकल अथारिटी को चेतावनी दी है कि अगर इन भ्रष्ट एजंसियों पर कार्यवाई नहीं की तो युनियन  आन्दोलन को तेज करेगी और 23  जून  को इलेक्ट्रिकल सर्किल के सामने करेगे प्रदर्शन ।  जिस की पूरी जुमेवारी इलेक्ट्रिकल विभाग के अधकारियो की होगी। मीटिंग में प्रमुख तौर पर वरिन्द्र सिंह बिष्ट, किशोरी लाल, भरत सिंह, परदीपकुमार,सुखविन्द्र सिंह, बलविन्द्र सिंह आदि शामिल थेl

No comments: