कोऑर्डिनेशन कमेटी ने किसानों के हक में किया प्रदर्शन
यूटी मुलाजिम किसान संयुक्त मोर्चे के संघर्ष के साथ
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
कोऑर्डिनेशन कमेटी आफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड
वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ ने किसानों के हक में कोविड 19 के नियमो का
पालन करते हुए किसान भवन चौंक पर
प्रदर्शन कियाl प्रदर्शन कर रहे र्कमचारीयों को संबोधन करते हुए ,कोऑर्डिनेशन
कमेटी के प्रधान सतिंदर सिंह और महासचिव राकेश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार
द्वारा लागू की जा रही नीतियों से समाज का हर वर्ग प्रेशान है. जिस करके सरकार के
विरोध में किसी ना किसी ढंग से आंदोलन हो
रहे हैं। हिंदुस्तान का किसान पिछले 6 महीनो से आंदोलन कर
रहा है तथा तीनो काले खेती कानूनों को वापिस लेने की मांग कर
रहा हैं। लेकिन सरकार कारपोरेट घरानों के हितों की पूर्ति कर रही है , आम लोगो की तकलीफों की उसे कोई परवाह नहीं है।कोविड महामारी में लोग मर
रहे हैं पर सरकार विवस्था करने में नाकाम हो रही है. देश की अर्थ व्यवस्था भी
चरमरा गई है. लोगो की नोकरिया जा रही है पर सरकार को कोई फर्क नही पड़ता। इस से
ज्यादा बदतर और किया हो सकता हैं। सरकार पूरी तरह अपनी जुमेदारी से भाग रही है। उन्होंने
आगे कहा कि हम मांग करते हैं कि केन्द्र सरकार तीनों खेती कानून वापिस ले तथा
किसानों से बात चीत करके अपनी जुमेदारी निभाए।इस प्रदर्शन में चेयरमैन अनिल कुमार,
शांम लाल घावरी, दलजीत सिंह, रघुवीर सिंह, हरी मोहन, सुरेश
कुमार, किशोरी लाल, पी. काम राज,
संतोष सिंह, रवी कुमार, छोटे
लाल, मामराज आदि भी शामिल हुएl
No comments:
Post a Comment