Sunday, 13 June 2021

NT24 News : सामुदायिक केंद्र सैक्टर 40 मे कोविड 19 का.....

 सामुदायिक केंद्र सैक्टर 40 मे कोविड 19 का टीकाकरण व टैस्ट कैंप का आयोजन

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

EWS वेलफ़ेयर एसोसिएशन, सेक्टर 40C, के सहयोग से सरकारी हस्पताल सैक्टर 16 डाक्टर रिचा शर्मा व उनकी टीम द्वारा सामुदायिक केंद्र सैक्टर 40 मे कोविड 19 का टीकाकरण व टैस्ट करने के लिये कैंप का आयोजन किया गया ।कैंप में  222 लोगो ने करोना टीकाकरण व 107 लोगों ने टैस्ट करवाया, जिसमे महिलाओं व 18 साल से अधिक बच्चों ने भी बढ चढ कर भाग लिया।करोना टीकाकरण व टेस्टिंग टीम ने प्रात 9 30पर टैसट शुरु कर दिया थे। RWA के सदस्यो ने खूब परचार किया जिससे लोगो मे भारी उत्साह था। राकेश बरोटिया प्रधान EWS वेलफ़ेयर एसोसिएशन ने बताया कि एरिया पार्षद श्रीमती गुरबखश रावत  ने इस कैंप को कामयाब करने के लिये अपना सहयोग दिया व RWA के सदस्यो का होसला बढाया। टीकाकरण केंद्र की व्यवस्था बनाये रखने के लिए RWA के राकेश बरोटिया के अतिरिक्त वीरेंद्र सिंह रावत,डी एस सैणी, जे ऐस घुमन, गुरमीत सिंह, वंदना कासल, जे ऐस राही , एस के खोसला, हरपरीत सिंह, ईदरजीत सिंह, एस आर बाली,अनिल शर्मा, कैप्टन कपल, करनैल सिंह, के अतिरिक्त RWA के सभी   सदसयो उपस्थित थे। RWA की तरह से लोगों के लिये ,शीतल पेय जल, जूस, चाय व खाने का इंतजाम  भी किया। विकलांग लोगों का टीकाकरण करने में उनकी लाने व छोड़ने में RWA के लोगों ने सहयोग किया ।कैंप प्रात 9.30 से दोपहर 3 बजे तक चला।

No comments: