पब्लिक हेल्थ विभाग के आउट सोर्सेड वर्करों ने की गेट रैली
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
ऑल चंडीगढ़
आऊट सोर्सेड एंप्लॉयज एंड वर्कर्ज यूनीयन के आहवान पर पब्लिक हेल्थ विभाग मे काम
कर रहे आउट सोर्सेड वर्करों की गेट रैली ट्यूबवेल नंबर एल 39 सैक्टर 12 मे कोऑर्डिनेशन कमेटी आफ गवर्नमेंट एंड
एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के बैनर तले हुई l जहाँ ये बताना जरूरी है
कि पब्लिक हेल्थ सर्किल के अंतर्गत काम करने वाले आउट सोर्स्ड वर्करों को पिछले दो
महीने से सैलरी नहीं मिली तथा टेंडर भी रिन्यू नही हुआ,
जिस कारण वर्करों पर छटनी की तलवार लटक गई हैl गेट रैली में वर्करों
ने दो महीने की सैलरी ना मिलने के विरोध मे
जोरदार नारे बाजी की गई,..तथा पैंडिंग सैलरी
जल्द रिलीजकरने की मांग की गईl इसी दौरान एक्जीक्यूटिव इंजीनियर पब्लिक हेल्थ ने बताया कि टेंडर सेक्रेटरी इंजीनियरिंग के ऑफिस में पेंडिंग पड़ा है जल्द
मंजूरी मिल जाएगी। गेट रैली को संबोधित करते हुए कोऑर्डिनेशन कमेटी आफ गवर्नमेंट
एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के महासचिव राकेश कुमार ने कहा कि आउट
सोर्सेड मुलाजिमों की पिछले दो महीनो की पैंडिंग सैलरी
बिना देरी किए रिलीज की जाए तथा नया टेंडर जल्द लगाया ता जो वर्करों
की नोकरी पर छटनी की लटक रही तलवार हट सके। उन्हो ने जे भी मांग की जैम पोर्टल के
ठेकेदारों को नथ डालने के लिए आउट सोर्सेड वर्करों की
जॉब सिक्योरिटी के लिए सिक्योर्ड पॉलिसी बनाई जाए। मीटिंग को यूनियन के परधान
हरप्रीत सिंह, महासचिव वरूण
चेयरमैनलवप्रीत सिंह के इलावा कोऑर्डिनेशन कमेटी आफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज
एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के महासचिव राकेश कुमार, पैक एम्पलॉइज यूनियन के प्रेसिडेंट हरिमोहन, पैक
एम्पलॉइज यूनियन के महासचिव राजिंदर कुमार ने भी संबोधन किया। नेताओं ने चेतावनी
दी कि अगर तनखवाह जल्द रीलिज न की गई तो विरोध प्रदर्शन जारी रहेंगे।
No comments:
Post a Comment