लिटरेरी सोसायटी द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय
लिटरेरी ट्रायथलोन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
डी.ए.वी. कॉलेज, चण्डीगढ-10 की लिटरेरी सोसायटी द्वारा त्रिदिवसीय (2, 5 व 6 जून, 2021 को) लिटरेरी ट्रायथलोन का ऑनलाइन आयोजन
सोसायटी के इंचार्ज डॉ. सुषमा अलंकार व डॉ. अमित नरुला के कुशल मार्गदर्शन तथा
छात्र दीपाक्षी अरोड़ा व विवेक कुण्डु एवं उनकी टीम के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम का आरम्भ कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. पवन शर्मा के उद्बोधन से हुआ, जिसमें उन्होंने छात्रों की सृजनशीलता की प्रंशसा की। पहले दिन 2 जून को कहानी लेखन, 5 जून को एक्सटैम्पोर तथा 6 जून को प्रसिद्ध चरित्रों तथा विशेष परिस्थियों के आधार पर प्रतियोगी
छात्रों की अभिनयशीलता का आकर्षक प्रदर्शन हुआ। इन प्रतियोगिताओं में विभिन्न
प्रान्तों के लगभग 200 छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता
में प्रथम स्थान सोम्या सूरि (एम.सी.एस . चण्डीगढ), द्वितीय
स्थान सेरेना (एम.सी.एस . चण्डीगढ) तथा तृतीय स्थान पुलकिया
वाधवा (डी.ए.वी. कॉलेज, चण्डीगढ-10) एवं
देवांजना मजूमदार (लोरेटो कॉलेज कोलकाता) ने प्राप्त किया। विजेता छात्रों को नकद पुरस्कार
दिए गए। शेष सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
No comments:
Post a Comment