वैक्सीन के बाद कैप्टन सरकार ने फतेह किट खरीदने में किया बड़ा घोटाला-आम आदमी पार्टी
कैप्टन सरकार ने 837 रुपए
वाली फतेह किट 1338 रुपए महंगे मूल्य में खरीद कर पंजाब
वासियों की जेबों पर मारा डाका-भगवंत मान
कैप्टन सरकार ‘अली
बाबा 40 चोर’ की कहानी जैसी
जिस कंपनी के पास मेडिकल लाइसेंस नहीं उससे खरीदें कैप्टन सरकार ने
50 हजार फतेह किटें- जरनैल सिंह
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के प्रधान और संसद मैंबर भगवंत मान और
पंजाब मामलों के इंचार्ज व दिल्ली के विधायक जरनैल सिंह ने कहा कि कैप्टन
अमरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता वाली कांग्रेस सरकार ने कोरोना महामारी के दौर में भी
घोटाले करने का रिकार्ड कायम किया है। उन्होंने कैप्टन सरकार के नए घोटाले का
खुलासा करते बताया कि कांग्रेस सरकार ने फ़तेह किटें खऱीदने में करोड़ों रुपया का
लेन देन किया है। सोमवार को पार्टी मुख्य दफ्तर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए
प्रदेश प्रधान भगवंत मान और इंचार्ज जरनैल सिंह ने दोष लगाया कि ‘आपदा को अवसर’ के तौर पर इस्तेमाल करते हुए कैप्टन
सरकार ने जहां वैक्सीन की दवा प्राईवेट अस्पतालों को बेच कर करोड़ों रुपया का
घोटाला किया है, वहीं अब कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए
इस्तेमाल की जाती ‘फ़तेह किट’ खऱीदने
में भी पंजाब के खजाने को लूटा है, क्योंकि कैप्टन सरकार ने 837
रुपए वाली फ़तेह किट 1338 रुपए में महंगे
मूल्य में खऱीद कर पंजाब वासियों की जेबों पर डाका मारा है। इस घोटाले से सम्बन्धित बताते भगवंत मान और जरनैल सिंह ने कहा कि फ़तेह
किट खऱीदने के लिए कैप्टन सरकार ने पहले टेंडर 3 अप्रैल को
मुकम्मल किया था, जिसमें 837.78 रुपए
प्रति किट का मूल्य तय किया गया था और इस टेंडर के द्वारा फ़तेह किटों की सप्लाई
देने का 6 महीने का समय निर्धारित किया गया था।
आप नेताओं ने बताया कि कैप्टन सरकार ने इस सस्ते टेंडर की बजाए 20
अप्रैल को दूसरे टेंडर के द्वारा फ़तेह किट 1226.40 रुपए की खऱीदने के लिए समझौता किया, जो कि पहले मिल
रही कीमत से बहुत ज़्यादा थी। सरकार ने दूसरे टेंडर के द्वारा 1226.40 रुपए के हिसाब से 50 हज़ार फ़तेह किटें खरीदीं,
जबकि सम्बन्धित कंपनी के पास मेडिकल लाइसेंस भी नहीं है। उन्होंने
कहा कि कैप्टन सरकार का मन पंजाबियों को लूटने के लिए ओर तत्पर हो गया कि सरकार ने
7 मई को ओर किटें खऱीदने के लिए अलग से टेंडर कर दिया और इस
टेंडर के द्वारा 1338 रुपए के हिसाब से फ़तेह किट खऱीदने का
समझौता किया गया है। तीसरे टेंडर के द्वारा कैप्टन सरकार ने 1 लाख 50 हज़ार किटें 1338 रुपया
की कीमत पर खरीदीं। भगवंत मान और जरनैल सिंह ने दोष
लगाया कि जो फ़तेह किट 837.78 रुपए में मिल रही थी, उसी किट को कैप्टन सरकार ने 500 रुपए महंगी कीमत पर 1338
रुपया में खरीदना शुरू कर दिया। जिस से पंजाब वासियों के खून पसीने
की कमाई फ़तेह किट खऱीदने के नाम पर कंपनियों को लुटाई गई। मान ने कहा कि वास्तव
में कैप्टन सरकार ‘अली बाबा 40 चोर’
कहानी जैसी हो गई है, क्योंकि कैप्टन
अमरेन्द्र सिंह ने खुद ही कांग्रेस हाईकमांड को बताया कि कांग्रेस के कुल विधायकों
में से 40 विधायक भ्रष्टाचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि
कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के पास कोई नैतिक अधिकार नहीं रह गया मुख्यमंत्री के पद पर
बने रहने का, इस लिए आम आदमी पार्टी मांग करती है कि कैप्टन
अमरेन्द्र सिंह तुरंत मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दें। नेताओं ने कहा कि 2022
के चुनाव में पंजाब के लोग कैप्टन अमरेन्द्र सिंह और कांग्रेस
पार्टी से घोटाले और बेअदबी मामले का हिसाब जरूर लेंगे।
No comments:
Post a Comment