यूटी के रिटायर्ड मुलाजिमों का बना हाडोक फ्रंट..
26 जून को होगा चुनाव..
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
कोऑर्डिनेशन कमेटी आफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड
वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के आहवान पर आज
चंडीगढ़ प्रशासन ,
चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड, सिटको, तथा एम. सी से रिटायर हुए
र्कमचारीयों की मीटिंग सतिंदर सिंह, जगदीश सिंह तथा किशोरी
लाल पर अधारत परधानगी मंडल की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग मे रिटायर्ड मुलाजमो की समस्यो को देखते हुए
रिटायर्ड मुलाजिमों का एक फरंट बनाने का फैसला किया गया। मीटिंग को संबोधित करते हुए कोऑर्डिनेशन कमेटी
के प्रधान सतिंदर सिंह तथा महासचिव राकेश कुमार ने कहा कि एमसी चंडीगढ़ से रिटायर्ड
हुऐ 190 मुलाजिमों
को एक साल बाद भी पैंशनरी लाभ नही मिले।
रिटायर्ड मिलाजिमो को मेडीकल बिलों के भुगतान के लिए दफ्तरों के बार बार चक्कर
लगाने पड़ते है, कई बार काम करने के बदले में उनसे पैसे भी
मांगे जाते हैं, इस लिए रिटायर्ड मुलाजिमों का फ्रंट बनना बहुत जरुरी है। इस फ्रंट को चलाने के लिए पांच
मैंबरी कमेटी का गठन किया गया । जब
तक फ्रंट
की चोन नही हो जाती जह कमेटी काम करेगी।
कमेटी में जगदीश सिंह,दया राम, रने
शाह वीपी मुंडे, तथा रामफल चुने गए। मीटिंग में इक अलग मते
राही पंजाब सरकार द्वारा पे कमीशन का समय बड़ाने की सख्त निदा की गईl फ्रंट
की अगली मीटिंग होगी 26 जून को इस
मीटिंग में कोआरडीनेशन कमेटी के प्रधान
सतिंदर सिंह,महा सचिव राकेश कुमार, जगदीश
सिंह, राज कुमार, रानेशाह, हरचरन सिंह,पी कामराज,गुलजार
सिंह, रामफल, जसवंत सिंह, मनजीत सिंह, सुरजीत सिंह, हरविंदर सिंह आदि अलग अलग
विभागों से शामिल हुएl
No comments:
Post a Comment