Sunday, 6 June 2021

NT24 News : विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर ट्रस्ट द्वारा...........

 विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर ट्रस्ट द्वारा सैनिकों के साथ मिलकर पोधरोपण किया गया

एन टी 24 न्यूज़ 

विनय कुमार शर्मा 

चंडीगढ़ 

आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 13वीं बटालियन सी.आर.पी.एफ. के अधिकारियों और जवानों के साथ मिलकर पर्याबरण पखवाड़े की शुरुआत की गयी ! इस मौके पर बटालियन कैंपस के अन्दर सभी ने मिलकर तरह तरह के 50 पौधे लगाए और उन पौधों को बचाने का संकल्प लिया ! ट्रस्ट के चेयरमैन संजय कुमार चौबे ने 13वीं बटालियन के कमांडेंट हरमिंदर सिंह का इस नेक काम के लिए आभार ब्यक्त किया ! ट्रस्ट की महासचिव सरोज चौबे ने बताया की हमारे देश के जांबाज सैनिक सीमाओ की रक्षा के साथ साथ सामाजिक कार्यो में भी हमेशा आगे रहते है ! संजय चौबे ने बताया की हर साल की तरह इस बर्ष भी पर्यावरण पखवाड़े के दौरान शहर के अलग अलग हिस्सों में पौधे लगाए जायेगे तथा उन पौधों को बचाने की हर संभव कोशिश की जायेगी ! आज के इस कार्यक्रम में 13वीं बटालियन सी.आर.पी.एफ. के द्वितीय कमान अधिकारी जसविंदर सिंह , असिस्टेंट कमांडेंट अनिल कुमार , असिस्टेंट कमांडेंट जतिंदर पाल सिंह , इंस्पेक्टर रेशम सिंह , सब इंस्पेक्टर बिक्रम कुमार , सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार , शेर सिंह , अभिषेक तिवारी समेत सभी जवान मौजुद रहे ! 13वीं बटालियन सी. आर. पी. एफ. के कमांडेंट हरमिंदर सिंह ने सभी देशबासियों से अपील किया की अपने हर खास मौके पर सभी लोग एक पौधा लगाए और उसे बचाने की शपथ लेl


No comments: