ट्रस्ट द्वारा सैनिकों के सम्मान में पौधारोपण
किया गया
एन टी 24 न्यूज़
विनयकुमार शर्मा
चंडीगढ़
कारगिल विजय दिवस और सी.आर.पी.एफ. के 82वें
स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शिवानंद चौबे मोमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 13वीं बटालियन सी.आर.पी.एफ. के कमांडेंट हरमिंदर सिंह तथा सभी अधिकारियों
एवं जवानों के साथ मिलकर सैनिकों के सम्मान में पौधरोपण किया गयाl कारगिल विजय दिवस के मौके पर कैम्पस के अंदर लगभग 250 पौधे अमलतास, फिलकाँन, अर्जुन, गुलमोहर, केलेटोरीया, केसिया गुलाका, आम, नीम
और औषधीय पौधे लगाये गये। इस मौके पर 13वीं बटालियन के
कमांडेंट हरमिंदर सिंह ने बताया कि पर्यावरण के द्वारा की गई अनुकम्पा को सुदृढ़
बनाने हेतु शिवानंद चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट का प्रयास सराहनीय हैं। संजय
कुमार चौबे ने कारगिल विजय दिवस पर देश के सभी जवानों को शुभ कामनायें और बधाईयां
दी और समाज को बेहतर बनाने के लिए सभी देशवासियों से अपना योगदान देने को कहा।
बटालियन के कमांडेंट ने सभी अफसरो और जवानों के साथ मिलकर लगाये गये पौधों की
देखभाल की जिम्मेदारी ली और आम लोगो से अपील किया की प्रत्येक नागरिक अपने किसी भी
खास मौके पर एक पौधा लगाये और उसकी देखभाल भी करें। इस मौके पर कमांडेंट हरमिंदर
सिंह, द्वितीया कमान अधिकारी जसविंदर सिंह, डिप्टी कमांडेंट नीलम कनिनवाल, डॉक्टर गुरजीत
सिंह, असिस्टेंट कमांडेंट अनिल कुमार, इंस्पेक्टर अमरीक सिंह, इंस्पेक्टर अशोक भारती, इंस्पेक्टर निर्मल उपाध्याय, सरोज चौबे, संजय कुमार चौबे, सुदेश शर्मा, अशोक बक्शी, राज पाण्डेय सहित बटालियन के सभी
अफसर और जवान मौजूद रहे। ट्रस्ट की महासचिव सरोज चौबे ने इस नेक काम के लिये
बटालियन के सभी अधिकारियों और जवानों का आभार ब्यक्त कियाl
No comments:
Post a Comment