मालवा में कांग्रेस को बड़ा झटका, गुरमीत सिंह खुड्डियां ‘आप’ में हुए शामिल
भगवंत मान, राघव चड्ढा, मीत हेयर और प्रो. बलजिन्दर कौर ने किया स्वागत
कांग्रेस पार्टी से लम्बी में थे कैप्टन के कवरिंग उम्मीदवार
गुरमीत सिंह खुड्डियां
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के विधान सभा चुनाव में कवरिंग
उम्मीदवार रहे और पूर्व सांसद जगदेव सिंह खुड्डियां के पुत्र गुरमीत सिंह
खुड्डियां अपने सैंकड़ों साथियों समेत आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। जिनमें
लम्बी हलके से सम्बन्धित सरपंच, पंच, समिति मैंबर भी शामिल हैं। कांग्रेसी नेता का आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब
के अध्यक्ष व सांसद भगवंत मान, पंजाब मामलों के सह-इंचार्ज
और दिल्ली से विधायक राघव चड्ढा, विधायक मीत हेयर और
विधायिका प्रो. बलजिन्दर कौर ने सोमवार को चंडीगढ़ में एक समागम के दौरान औपचारिक
तौर पर स्वागत किया। भगवंत मान ने गुरमीत सिंह खुड्डियां और अन्य नेताओं का पार्टी में
स्वागत करते कहा कि पंजाब को बचाने का दर्द रखने वाली सख्शियतें अब आगे हो कर आम
आदमी पार्टी के साथ जुड़ रही हैं और पंजाब हितैषी लोगों का ‘आप’
में खुले मन से स्वागत है। मान ने कहा कि ‘खुड्डियां
परिवार’ मालवा का नामवर परिवार है और इस परिवार का जिला
मुक्तसर, फरीदकोट और बठिंडा समेत पूरे पंजाब में अच्छा
प्रभाव है। उन्होंने बताया कि गुरमीत सिंह के पिता जगदेव सिंह खुड्डियां फरीदकोट
से लोक सभा के मैंबर रहे हैं। इस मौके पंजाब मामलों के
इंचार्ज राघव चड्ढा ने कहा कि गुरमीत सिंह खुड्डियां एक लोक नेता हैं, जिन्होंने लोगों की दिन रात सेवा की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेताओं
ने बादलों के साथ मिलीभगत कर गुरमीत सिंह खुड्डियां को राजनीति में ऊपर ही नहीं
उठने दिया। जिक्रयोग्य है कि गुरमीत सिंह खुड्डियां विधान सभा हलका लम्बी में
कांग्रेस के सरगरम नेता और जिला मुक्तसर के जिला प्रधान रहे हैं। जब कि 2017
की विधान सभा चुनाव के समय गुरमीत सिंह लम्बी हलके से कैप्टन
अमरेन्द्र सिंह के कवरिंग उम्मीदवार भी रह चुके हैं। गुरमीत सिंह खुड्डियां के आम
आदमी पार्टी में शामिल हो जाने से कांग्रेस पार्टी को मालवा में करारा झटका लगा
है। इस समय गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि आम आदमी पार्टी की लोक हितैषी नीतियों
और दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा किए गए कार्यों ने उनको बहुत प्रभावित
किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने मालवा को नजर अन्दाज किया है और
कांग्रेसी वर्करों की अनदेखा कर दिया है। कांग्रेसी नेता बादल परिवार के साथ
मिलीभगत करके पंजाब के लोगों को धोखा देते हैं और सौदेबाजी करते हैं। इसी लिए वह
अपने साथियों के साथ कांग्रेस पार्टी छोड़ कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं।
खुड्डियां ने कहा कि ‘आप’ की ओर से
लगाई गई हर सेवा को वह तनदेही के साथ निभाएंगे और 2022 में ‘आप’ की सरकार बनाने के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे।
No comments:
Post a Comment