हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी इंडस्ट्रियल एरिया फेस 1 निवासियों ने एस. एस तिवारी के नेतृत्व मे किया भाजपा एरिया पार्षद का विरोध
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
चंडीगढ़ कॉंग्रेस महासचिव शशि शंकर तिवारी
ने बताया की,
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी इंडस्ट्रियल एरिया फेस 1 नियर कॉलोनी नंबर 4 मे 240 मकान है, जो वार्ड नंबर 20 मे पड़ता है। वहाँ के इलाका भाजपा पार्षद शक्ति प्रकाश देवशाली कॉलोनी
वासियो की मूल भूत सुविधाओ का भी समाधान करने मे नाकाम है। वहाँ गंदगियों की ढेर
लगी हुई है, सीवरेज जाम है,बिजली
सप्लाई भी न के बराबर है, सफाई कर्मचारी भी स्थानीय
निवासियों के कहने के बाद भी सफाई करने नही आते। इन सभी समस्याओ को लेकर एरिया भाजपा पार्षद शक्ति प्रकाश देवशाली के पास
हाउसिंग बोर्ड निवासी कृष्णा चौहान, राघव, विजय बहादुर, तारा शंकर तिवारी, नंद लाल पटेल, सागर, मीनू
देवी, इन्द्रावती, सरोज इत्यादि
लोगो ने बताया की, पार्षद के पास जाने
एवं फोन करने के बाद भी कॉलोनी के
तरफ कोई ध्यान नही देते, सिर्फ इलेक्शन मे वोट लेने के
टाइम दिखाई पड़ते है । यहाँ की समस्याओ से कोई लेना
देना नही है । स्थानीय निवासी यहाँ नर्कीय जीवन जीने को विवश है। इन्ही सब के
विरोध मे आज चंडीगढ कॉंग्रेस महासचिव शशि शंकर तिवारी के नेतृत्व मे इन समस्याओ के
समाधान के लिए। भाजपा पार्षद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, तिवारी ने नगर कमिशनर श्री के.के यादव से मांग किया की, जल्द से जल्द हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मे बिजली, पानी,सफाई, सीवरेज व अन्य समस्याओ का समाधान किया
जाए। ताकि लोग स्वच्छ वातावरण मे जी सके। तिवारी ने कहाँ की एरिया भाजपा पार्षद,
भोली भाली जनता के समस्याओ का समाधान नही करवा रहे है तो,
जनता के साथ मिलकर उनका भी घेराव किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment