Thursday, 29 July 2021

NT24 News : विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर सेक्टर 28 की.....

विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर सेक्टर 28 की मार्किट के प्रांगण  में जांच कैंप का आयोजन

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा  

चंडीगढ़

विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर सेक्टर 28 की मार्किट के प्रांगण  में जांच कैंप का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ डॉ. राजीव कपिला, इंचार्ज, आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी, सेक्टर 28 ने किया। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार हेपेटाइटिस काला पीलिया का इलाज नागरिक अस्पताल में मुफ्त किया जा रहा है जिसके लिए दवाओं व टेस्ट के लिए दवाएं भी मरीजों को फ्री में उपलब्ध करवाए जाते हैं। इस अवसर पर डॉ. कपिला ने बताया कि हेपेटाइटिस बी एवं सी का इलाज संभव है। सुदाम वैलनेस सेंटर-सेक्टर 28 में लगाए गए कैम्प के अवसर पर प्रकाश सैनी, वैलनेस कोच इंदु अग्रवाल, विकास बहल, दिशा फॉर सक्सेस के चेयरपर्सन संजय अग्रवाल ने भी हेपेटाइटिस के निदान में आयुर्वेद पर लोगों को जागरूक किया।

 

No comments: