Thursday, 29 July 2021

NT24 News : कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान पंजाब एंड सिंध.....

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान पंजाब एंड सिंध 

बैंक को पहली तिमाही में रिकॉर्ड 174 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब एंड सिंध बैंक के एमडी एंड सीईओ एस कृष्णन ने गुरुवार को वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 30 जून 2021 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक ने 173.85 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, हालाँकि इस तिमाही में पूरा देश महामारी की दूसरी लहर से त्रस्त था। बैंक को एक साल पहले इसी अवधि में 116.89 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। बैंक ने मार्च 2021 की तिमाही में 160.79 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया था। कृष्णन ने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 2,039.61 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,954.39 करोड़ रुपये थी। खराब ऋणों और आकस्मिक जरूरतों के लिए किया गया प्रावधान समीक्षाधीन अवधि में घटकर 77.30 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल की इसी अवधि में 382.56 करोड़ रुपये था। बैंक ने बताया कि जून तिमाही में उसका एनपीए या खराब ऋण एक साल पहले के 14.34 प्रतिशत के मुकाबले घटकर 13.33 प्रतिशत रह गया।

 

No comments: