चंडीगढ़ युवा कांग्रेस के नेताओं ने बढ़ती कीमतों के विरोध में सिलेंडर की चिता निकाल कर सांकेतिक मार्च निकाला
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
जबकि देश की जीडीपी दुर्घटनाग्रस्त हो रही है, बेरोजगारी
बढ़ रही है और देश में ईंधन की कीमतें आसमान छू रही हैं। पेट्रोल की कीमतें या तो 100 रुपये प्रति लीटर के करीब हैं या कई शहरों में इसे पार कर चुकी हैं। रसोई
गैस की कीमत 900 को पार कर गई है और 1000 के करीब है। यह ऐसे समय में आया है जब covid-19
प्रेरित लॉकडाउन के कारण कई लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। चंडीगढ़ यूथ
कांग्रेस के नेताओं ने व्यापक समर्थन के बीच सेक्टर 28ए में
सांकेतिक मार्च निकाला और मौके पर मौजूद आम आदमी और युवतियों के नेताओं के साथ
एकजुटता का संकल्प लिया। मनीष
बंसल ने कहा कि देश की जनता
पिछले 15 महीनों से कोविड-19 के खिलाफ
भाजपा सरकार की गलत नीतियों और कुप्रबंधन से जूझ रही है। आम आदमी की समस्याओं से
हमदर्दी रखने की बजाय भाजपा सरकार ने जनता की पीड़ा को नज़रअंदाज कर पेट्रोल-डीजल
के दाम हर दूसरे दिन बढ़ा कर और पीड़ा देने का फैसला किया है। विरोध प्रदर्शन में
युवा कांग्रेस नेता मनोज लुभाना' मौजी ' ने कहा कि समय के साथ, पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि से अंततः सभी घरेलू वस्तुओं और आवश्यक
वस्तुओं की कीमतों में अभूतपूर्व वृद्धि होगी, जिसका सीधा
असर आम आदमी पर पड़ेगा, साथ ही उन्होंने यह भी मांग की
कीमतों में बढ़ोतरी को तत्काल वापस लेते हुए कहा कि सरकार को उनकी लूट को रोकना
चाहिए। इस प्रदर्शन में और अंतिम संस्कार
जुलूस' के हिस्से में भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय
समन्वयक प्रीति केसरी, प्रीक्षित राणा, निर्वाचित युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष संदीप सिंह, निर्वाचित महासचिव नवदीप सिंह,
कवलप्रीत सिंह, बकील खान, प्रदीप कुमार, जिला प्रधान उमेश कुमार जैपी , प्रताप राणा, यतिन मेहता , गौरव सरसवाल , राम
मेहर इंदौरा , विकास
कुमार,रोहित कुमार, अमित कुमार,
विशाल यादव,आकाश कुमार, अभिषेक
कुमार, विशु,अजय,आकाश,
आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment