कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला महासचिव और वर्तमान उपाध्यक्ष प्रह्लाद शर्मा भाजपा में हुए शामिल
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अरुण सूद की उपस्थिति
में भाजपा कार्यालय 'कमलम' में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए।
इस अवसर पर भाजपा उपाध्यक्ष प्रेम कौशिक, महासचिव
रामबीर भट्टी, देवी सिंह, अवि भसीन,
योग राज भी उपस्थित रहे। प्रह्लाद शर्मा के साथ कांग्रेस छोड़ भाजपा
का दामन थामने वालों में दलजीत सिंह गुलेरिया, विक्रांत तुली,
हरीश कुमार, सुखविंदर सिंह, हरमीत कुमार, द्वारका प्रसाद, राजिंदर
सिंह, राजेश सेठी, धरम पल,विकास त्रेहन, विशाल त्रेहन,
धनराज, सुनील त्रेहन, राजिंदर
ढींगरा, विजय बहादुर, राधेश्याम,
रमेश कौशल, बलदेव सिंह एवं नारायण दास आदि
मुख्य हैं। भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद ने पार्टी में शामिल हुए सभी लोगों का स्वागत
करते हुए कहा कहा कि भाजपा केवल पार्टी नहीं अपितु परिवार है। यहां काम करने वाले सभी कार्यकर्त्ता 'राष्ट्र प्रथम'
के सूत्रवाक्य पर कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी में शामिल होने वाले प्रह्लाद शर्मा और उनके सभी
साथियों को उचित मान-सम्मान दिया जाएगा। अरुण सूद ने प्रह्लाद
शर्मा को भारतीय जनता पार्टी के सहकारिता प्रकोष्ठ का संयोजक नियुक्त करने की
घोषणा करते हुए कहा कि केंद्र सहकारिता के क्षेत्र में नव-उन्नति हेतु प्रतिबद्ध
है और इसी लक्ष्य को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार
में नए मंत्रालय का गठन किया गया है। प्रह्लाद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस में रहकर
लम्बे समय से उनका दम घुट रहा था। पार्टी
नेतृत्वविहीन हो गई है। पार्टी में देशहित की बात करने
वालों की अनदेखी की जा रही है और परिवार-विशेष की चमचागिरी करने वालों को
पारितोषिक दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व से प्रभावित होकर वे अपने साथियों
सहित भाजपा में शामिल हुए हैं और जो भी काम पार्टी
उन्हें देगी उसे पूरी निष्ठा से करेंगे।
No comments:
Post a Comment