Sunday, 11 July 2021

NT24 News : भारी गर्मी में विभाग की लापरवाही से बुजुर्ग हो रहे परेशान :सुनील यादव....

परेशानी: वैक्सीनेशन सेंटर का सर्वर डाउन, मलोया में बिना टीके के बूथ से लौटे लोग, कर्मचारियों से हुई बहस

भारी गर्मी में विभाग की लापरवाही से बुजुर्ग हो रहे परेशान :सुनील यादव

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

मलोया स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेन्टर पर दोपहर 2.30 बजे सर्वर डाउन की समस्या बताते हुए कर्मचारियों ने सुबह 10 बजे से अपनी बारी का इंतजार कर रहे लोगो को वापस जाने के लिए बोल दिया ऐसे में स्लॉट बुक कराने वालों को भी टीका नहीं लग पाया। इस पर बूथ कर्मचारियों से लोगों की जम कर बहस भी हुई। और स्थानीय नागरिकों द्वारा इसकी जानकारी युवा कांग्रेस नेता सुनील यादव को दी गई यादव द्वारा तुरंत मौके पर पहुँच के सीनियर डॉक्टरों से बात कर मामले को सुलझाने की कोशिश की गई पर डॉक्टरों द्वारा सर्वर डाउन का बहाना बनाते हुए कुछ भी करने में असमर्थता जता दी यादव ने बताया कि बड़ी तादाद में सिनियर सिटीजन भी यहां पर वैक्सीन लेने पहुंच रहे हैंl प्रशासन के इस प्रकार के इंतजामो से आम जन में नाराजगी दिखाई दे रही हैl वहाँ मौजूद एक महिला ने कहा कि मैं सुबह से लाइन में लगी थीl जब नंबर आया तो मुझे सेंटर के अंदर जाने नहीं दे रहे हैं, मैं घर पर दो बेटियों को छोड़कर आई हूं, लेकिन अब जाने नहीं दे रहे हैंl अगर बीमार नहीं हैं तो ऐसे तो हम बीमार पड़ जाएंगेl

No comments: