Monday 5 July 2021

NT24 News : ठेकेदारों द्वारा नोकरी पर रखने की इवज मे पैसे मांगने पर विरोध....

 ठेकेदारों द्वारा नोकरी पर रखने  की इवज मे पैसे मांगने पर विरोध

चीफ इंजीनियर कम स्पेशल सेक्रेटरी इंजीनियरिंग सीबी ओझा ने मसले को जल्द हल करने का दिया असुवाषन

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

पब्लिक हेल्थ के आउट सोर्स्ड वर्करों ने कोऑर्डिनेशन कमेटी के बैनर तले एस ई पब्लिक हेल्थ के ऑफिस के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। जहाँ ये बताना जरूरी है कि आउट सोर्स्ड वर्करों  के टेंडर नए  हुए हैं तथा ठेकेदार  रींगेसमेंट की इवज में वर्करों से पैसे मांग रहे हैं। इसी दौरान चीफ इंजीनियर कम स्पेशल सेक्रेटरी इंजीनियरिंग सीबी ओझा तथा एस ई पब्लिक हेल्थ राजेश बंसल ने डेलीगेशन को बुला  कर अस्वाशन दिया के किसी वर्कर को पैसे देने की जरूरत नहीं है। सभ वर्करों का पैंडेंग वेतन भी मिलेगा। कोऑर्डिनेशन कमेटी के महासचिव राकेश कुमार चेयरमैन अनिल कुमार कुमार ने वर्करों को संबोधन करते हुए नए ठेकेदारों की तरफ से पुनर्नियुक्ति के एवज में पैसे मांगने की कड़ी निंदा की  और इन ठेकेदारों के अनुबंधों को तत्काल समाप्त करने की मांग की गई। उल्लेखनीय है कि एक ओर जहां कर्मचारियों को पैसे नहीं देने की सूरत में नौकरी से निकालने की धमकी दी जा रही है, वहीं दूसरी ओर पिछले दो माह का वेतन नहीं दिया गया है।  उन्होंने आगे कहा कि अगर ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तो आंदोलन को होर तेज़ किया जाएगा एल रैली को महासचिव राकेश कुमार, चेयरमैन अनिल कुमार युनियन के  अध्यक्ष हरप्रीत सिंहभूपिंदर सिंह, शमशेर लोटिया, किशोरी लाल, राजिंदर कुमार, हरप्रीत सिंह ने संबोधिन किया.

No comments: